आपराधिक कानूनों में सुधार पर सुझाव देने के लिए समिति गठित : सरकार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 03, 2021

नयी दिल्ली।  केंद्र सरकार ने आपराधिक कानूनों में सुधार पर सुझाव देने के लिए एक समिति गठित की है और राज्य सरकारों, अदालतों तथा विभिन्न बार काउंसिल से भी परामर्श मांगा गया है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने बुधवार को राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: महबूबा मुफ्ती का पुलिस पर आरोप, कहा- गिरफ्तार पीडीपी नेता पारा को रखा जा रहा है अमानवीय दशा में

उन्होंने बताया कि आपराधिक कानूनों में सुधार पर सुझाव देने के दिल्ली स्थित राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के कुलपति की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। उन्होंने बताया ‘‘गृह मंत्रालय ने राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों, उच्चतम न्यायालय, उच्च न्यायालयों, बार काउंसिल ऑफ इंडिया, राज्यों की बार काउंसिल, विभिन्न विश्वविद्यालयों तथा विधि संस्थानों से आपराधिक कानूनों में व्यापक संशोधनों पर परामर्श भी मांगा है।’’ रेड्डी ने बताया ‘‘परामर्श मिल चुके हैं और समिति की रिपोर्ट पर गृह मंत्रालय विभिन्न पक्षों के साथ विचार विमर्श कर रहा है।

प्रमुख खबरें

मैनपुरी में युवक ने पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगा किया सुसाइट

Makeup Look 2024: साल 2024 में ट्रेंड्स का हिस्सा रहे ये मेकअप लुक, खास मौके पर बने सबकी पहली पसंद

मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए कांग्रेस ने बुलाई CWC की बैठक, बड़े नेता होंगे शामिल

IND vs AUS: सिडनी टेस्ट से पहले खुद बाहर होंगे रोहित शर्मा या बड़े फैसले का इंतजार करेंगे ?