समिति ने मंत्रियों को सूचना न देने के लिए विभाग प्रमुखों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 04, 2022

नयी दिल्ली| दिल्ली विधानसभा में सोमवार को पेश की गयी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मंत्रियों को विधानसभा में जवाब देने के लिए सूचना देने से इनकार करने वाले दिल्ली सरकार के विभागों के सचिवों और प्रमुखों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।

विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट में कहा गया है कि उसका मानना है कि विधायकों द्वारा पूछे गये सवालों के जवाब देने के लिए सरकार के मंत्रियों द्वारा मांगी सूचना न देना ‘‘विशेषाधिकार का गंभीर उल्लंघन’’ और सदन की ‘‘अवमानना’’ है।

इसमें कहा गया है, ‘‘समिति यह सिफारिश करती है कि ऐसे मामलों में प्रशासनिक सचिवों/संबंधित विभागों के प्रमुखों को व्यक्तिगत रूप से जवाबदेह ठहराया जाए और उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए।

प्रमुख खबरें

भारत की समृद्ध संस्कृति का प्रदर्शन, वैश्वविक नेताओं को पीएम मोदी ने दिए ये उपहार

NDA या INDIA... महाराष्ट्र और झारखंड में किसकी सरकार, शनिवार को आएंगे नतीजे, UP पर भी नजर

OpenAI ला रही वेब ब्राउजर, गूगल को मिल रही कांटे की टक्कर

लोकायुक्त संशोधन विधेयक विधान परिषद में पेश, नारा लोकेश ने गठबंधन सरकार की प्रतिबद्धता पर दिया जोर