उद्धव ठाकरे की लोगों से अपील, कहा- कोविड-19 से जंग जीतने के लिये सभी की प्रतिबद्धता जरूरी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 11, 2020

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि कोविड-19 के खिलाफ जंग जीतने के लिये लोगों की खुले दिल से भागीदारी की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को यह तय करना होगा कि उन्हें कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये नियमों का पालन करना है या फिर लॉकडाउन में ही रहना है। ठाकरे ने डिजिटल माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 एक विदेशी मेहमान है जो हमारे भरसक प्रयासों के बावजूद हमारा पीछा नहीं छोड़ रहा। उन्होंने कहा कि यह शहरों से ग्रामीण इलाकों में फैल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 70 से 80 प्रतिशत कोविड-19 रोगियों में लक्षण नहीं दिखाई दिये हैं। उन्होंने कहा कि जब तक इसका टीका नहीं बन जाता तब तक मास्क आत्म रक्षा करने वाला या ब्लैक बैल्ट की तरह है।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कोरोना के 11,416 नए मामले, 308 लोगों की मौत

ठाकरे ने कहा, मैं कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई या जुर्माना नहीं लगाना चाहता। महामारी से जंग तभी जीती जा सकती है, जब लोग खुले दिल से इसमें हिस्सा लें। उन्होंने कहा, आपको तय करना है कि आप मास्क पहनना और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करना चाहते हैं या फिर लॉकडाउन में रहना चाहते हैं।

इसे भी पढ़ें: रामविलास पासवान के निधन पर बोले रामदास अठावले, देश ने एक लोकप्रिय दलित नेता को खो दिया

 

एक बार जो शुरू हो गया वह दोबारा बंद नहीं होगा। सभी आम लोगों के लिये लोकल ट्रेनों का संचालन शुरू करने की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वह उपनगरीय ट्रेनों में भीड़-भाड़ होने देने के पक्ष में नहीं हैं। महाराष्ट्र में शनिवार तक कोविड-19 के 15,17,434 मामले सामने आ चुके थे। महामारी के चलते अब तक राज्य में 40,040 लोगों की जान जा चुकी है।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत