व्यापारी जहाज से टकराने वाले अमेरिकी पोत चालक दल के सात सदस्य लापता

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 17, 2017

तोक्यो। जापान के समुद्र तट पर फिलीपीन का झंडा लगे एक व्यापारी जहाज और अमेरिकी पोत के बीच हुयी टक्कर में अमेरिकी पोत के चालक दल के सात सदस्य लापता हो गये हैं, जबिक अमेरिकी पोत बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। सेना ने एक बयान में बताया कि इस टक्कर में यूएसएस फित्जगेराल्ड के कमांडिंग अधिकारी ब्रायसे बेंसन समेत दो व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गये। इसमें कहा गया है कि कमांडिंग अधिकारी समेत दो सैनिकों को चिकित्सकीय मदद के लिये यूएसएस फित्जगेराल्ड से अमेरिकी नौसेना अस्पताल योकोसुका में पहुंचाया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। बयान में कहा गया है कि अभी तक चालक दल के सात सदस्यों के लापता होने की खबर है और जापान के तटरक्षक बल उनकी तलाश कर रहे हैं।

अमेरिकी एवं जापानी तटरक्षक बल ने संयुक्त बयान में कहा कि यह टक्कर अमेरिकी मिसाइल पोत और एसीएक्स क्रस्टिल के बीच स्थानीय समयानुसार करीब 2:20 बजे तोक्यो के दक्षिणपूर्वी तट इजु प्रायद्वीप के करीब हुयी। तटरक्षक बल के प्रवक्ता ने बताया, 'हम लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह लोग अमेरिकी सेना की ओर से उपलब्ध जानकारी के आधार पर कार्वाई कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी