Delhi Weather Update | ठंड का कहर जारी, दिल्ली के कुछ हिस्सों में चल सकती है शीतलहर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 17, 2022

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शहर में कई स्थानों पर दिन में शीतलहर चलने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 87 प्रतिशत रहा। अधिकतम तापमान के 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक ने दिन में आसमान में आंशिक रूप से बादल रहने और हल्के से मध्यम कोहरा छाने का पूर्वानुमान लगाया है।

इसे भी पढ़ें: हिमाचल में बीएड कॉलेजों के निरीक्षण की एवज में एनसीटीई में चल रहा फर्जीवाड़ा

केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में सोमवार को वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रही। सुबह आठ बजकर पांच मिनट पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 313 दर्ज किया गया। पड़ोसी शहर, फरीदाबाद में एक्यूआई 317, गाजियाबाद में 341 और नोएडा में 302 दर्ज किया गया और वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रही।

इसे भी पढ़ें: WEF में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन, दावोस शिखर सम्मेलन में कोरोना समेत वैश्विक चुनौतियों पर हो सकती है बात

ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम में एक्यूआई क्रमश: 289 तथा 222 रहा और वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में रही। शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा , 51 और 100 के बीच संतोषजनक , 101 और 200 के बीच मध्यम , 201 और 300 के बीच खराब , 301 और 400 के बीच बहुत खराब और 401 और 500 के बीच गंभीर श्रेणी में माना जाता है।

प्रमुख खबरें

Kartik Purnima 2024: कार्तिक पूर्णिमा के दिन किस तरह से दें चंद्रमा को अर्घ्य?

Jharkhand Foundation Day | ‘India’ गठबंधन झारखंड के लोगों की संस्कृति और अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध, राहुल गांधी ने शेयर की पोस्ट

Rahul Gandhi Rally in Maharashtra| रैली में बोले Rahul Gandhi - इस सरकार ने धारावी को अडानी को सौंपा

नाबालिग पत्नी के साथ सहमति से बनाया गया यौन संबंध बलात्कार है, हाईकोर्ट ने व्यक्ति की 10 साल की सजा बरकरार रखी