Rajasthan के ज्यादातर इलाकों में शीतलहर का सितम जारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 20, 2024

जयपुर। राजस्थान के ज्यादातर क्षेत्रों में शीतलहर का दौर जारी है। राज्य के विभिन्न स्थानों पर शनिवार सुबह कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार पिछले चौबीस घंटे में राज्य में मौसम शुष्क रहा। राज्य में कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाया रहा। पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर शीत दिवस दर्ज किया गया। वहीं इस दौरान न्यूनतम तापमान सिरोही में 5.1 डिग्री सेल्सियस रहा। केंद्र के अनुसार सीकर में न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री, पिलानी में 5.3 डिग्री, जयपुर में 5.8 डिग्री, अंता में 6 डिग्री, अलवर, चूरू और फतेहपुर में 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस दौरान राज्य में कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया।

प्रमुख खबरें

हैरिस के भाषणों में भी जिक्र नहीं, दरकिनार किए जाने से निराश हुए बाइडेन

Haryana Elections 2024: शनिवार को वोटिंग, 1027 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला, ये हैं प्रमुख उम्मीदवार

इजरायल ने बेरूत में किया एयर स्ट्राइक, हिजबुल्लाह के कम्युनिकेशन यूनिट का कमांडर ढेर

मार्शलों को बहाल करने की BJP ने की मांग, विजेंद्र गुप्ता ने पूछा- 7 महीनों तक उन्हे सैलरी क्यों नहीं दी गई?