By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 07, 2024
राजस्थान में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लगी आदर्श आचार संहिता को भारत निर्वाचन आयोग ने बृहस्पतिवार को हटा दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने के बाद ही प्रदेश में लागू आदर्श आचार संहिता को तत्काल प्रभाव से हटा लिया गया।
राज्य में अप्रैल में पहले और दूसरे चरण में 25 संसदीय सीट पर चुनाव हुए थे और मंगलवार को नतीजे घोषित किए गए। राजस्थान की 25 लोकसभा सीट में से भाजपा ने 14, कांग्रेस ने आठ, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), आरएलपी और भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) ने एक-एक सीट पर जीत दर्ज की।