Hair Care: बालों को हेल्दी और शाइनी बनाने में नारियल पानी है लाभकारी, जानिए इस्तेमाल का तरीका

By अनन्या मिश्रा | Apr 06, 2024

बालों को हेल्दी और शाइनी बनाने के लिए अक्सर हम अलग-अलग तेल से सिर की मसाज करते हैं। जिससे कि हमारे बालों के स्कैल्प हेल्दी रह सकें। इसके लिए अधिकतर लोग नारियल के तेल का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन जरूरी नहीं है कि आप बालों की देखभाल के लिए नारियल तेल से स्कैल्प की मसाज करें। नारियल तेल की जगह पर आप नारियल का पानी भी बालों में लगा सकती हैं। वहीं इससे बाल संबंधी कई समस्याएं भी दूर होती हैं।


ऐसे में अगर आप भी अपने बालों को हेल्दी बनाना चाहती हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको नारियल पानी को इस्तेमाल करने के घरेलू नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं कि आप बालों में किस तरह से नारियल पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Cleaning Tips: Exhaust Fan को साफ करने के लिए घर पर बनाएं ये स्प्रे, बिलकुल हो जाएगा नए जैसा


नारियल पानी से कम होगा डैंड्रफ 

हर मौसम में डैंड्रफ की समस्या होती है। ऐसे में इस समस्या से निजात पाने के लिए आप नारियल पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप एक्सपर्ट्स द्वारा बताए गए तरीके से इस्तेमाल करने पर डैंड्रफ कम होगा और आपके बाल हेल्दी होंगे।


ऐसे करें नारियल पानी का इस्तेमाल

नारियल के पानी को पीने के अलावा इनको अपने बालों में भी लगा सकते हैं।

इसके लिए आधा नारियल पानी लें।

फिर इसमें 1 चम्मच शहद मिक्स कर लें।

इसके बाद इसको स्पैल्प पर मसाज करते हुए अप्लाई करें।

करीब 20 मिनट तक लगाए रहने के बाद शैंपू से बालों को धो डालें।

इस तरह से नारियल पानी का इस्तेमाल करने से डैंड्रफ कम हो जाता है।


नारियल पानी बालों को बनाएं हेल्दी

अगर आपके बाल अधिक झड़ रहे हैं या दोमुंहे नजर आ रहे हैं। तो इसके लिए आप बालों में नारियल के पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं। नारियल पाने के इस्तेमाल से बाल हेल्दी रहते हैं और बाल कम झड़ते हैं।


ऐसे बालों को बनाएं सिल्की

बालों को सिल्की बनाने के लिए आधा कप नारियल पानी ले लें।

रात भिगोकर रखे बादामों को पीस लें और फिर पेस्ट बनाकर इसमें डाल दें।

इसके लिए 4-5 बादाम का पेस्ट बनाएं।

फिर स्कैल्प की मसाज कर इसे बालों में 30 मिनट तक लगा रहने दें।

इसके बाद शैंपू की मदद से बालों को साफ कर लें।

इससे आपके बाल हेल्दी औऱ शाइनी हो जाएंगे।

प्रमुख खबरें

OnePlus 13 और OnePlus 13R भारत में हुआ लॉन्च, जानें कैमरा, बैटरी, कीमत और सभी फीचर्स

Ayodhya: प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ मनाने की तैयारी में मंदिर ट्रस्ट, तीन दिनों तक होगा भव्य आयोजन

NDA से नहीं टूटेगी एक भी पार्टी, बिहार चुनाव में जीतेंगे 225 सीटें, अटकलों के बीच चिराग पासवान का दावा

Israel-Hamas War update: संघर्ष के डेढ़ साल, 46,000 से अधिक फ़िलिस्तीनी मारे गए