By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 26, 2022
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया आगामी महीनों में उत्पादन को और बढ़ाएगी और उसे भरोसा है कि चालू वित्त वर्ष के लिए जो उत्पादन लक्ष्य तय किया गया है वह उसे प्राप्त कर लेगी। एक बयान में कंपनी ने यह कहा। घरेलू स्तर पर 80 फीसदी कोयला उत्पादन कोल इंडिया करती है और 2022-23 के लिए उसका लक्ष्य 70 करोड़ टन कोयला उत्पादन का है। कोल इंडिया ने एक बयान में कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2022-23 में 70 करोड़ टन कोयला उत्पादन के लक्ष्य को पाने के लिए हमें उत्पादन में 7.8 करोड़ टन की वृद्धि करनी है।
24 नवंबर तक कंपनी उत्पादन लगभग 5.8 करोड़ टन बढ़ा चुकी है।’’ इसमें आगे कहा गया, ‘‘आगामी महीनों में हम इस रफ्तार को कायम रखेंगे और उत्पादन को और बढ़ाएंगे। हमें लक्ष्य हासिल होने की उम्मीद है।’’ कोल इंडिया ने कहा कि मानसून खत्म होने के साथ ही ज्यादातर खदानों में पानी सूख गया है, वहीं त्योहारों का मौसम भी खत्म हो चुका है। ऐसे में मशीन और मानव संसाधन की अधिक उपलब्धता होगी जिससे आगामी महीनों में उत्पादन के साथ-साथ उत्पादकता भी बढ़ेगी। कंपनी ने इस इस साल 24 नवंबर तक 40 करोड़ टन कोयले का उत्पादन किया है जो सालाना आधार पर 17 फीसदी अधिक है। 24 नवंबर 2021 तक कंपनी ने 34.2 करोड़ टन कोयला उत्पादन किया था।