देश का कोयला आयात 2018-19 में 8.8 प्रतिशत बढ़कर 23.35 करोड़ टन पहुंचा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 22, 2019

नयी दिल्ली। खास कर बिजली संयंत्रों की जरूरत को पूरा करने के लिए देश में कोयला आयात 2018-19 में 8.8 प्रतिशत बढ़कर 23.35 करोड़ टन पहुंच गया। एक रिपोर्ट में यह कहा गया है। पोत परिवहन कंपनियों से मिले आंकड़ों तथा जहाजों की स्थिति पर नजर रखने वाली फर्म एमजंक्शन सर्विसेज के अनुसार इससे पूर्व वित्त वर्ष 2017-18 में कोयाला आयात 21.46 करोड़ टन था। टाटा स्टील तथा सेल की संयुक्त उद्यम एमजंक्शन बी2बी (कंपनियों के बीच) ई-वाणिज्य कंपनी है। 

इसे भी पढ़ें: बोलिविया के साथ खनिज क्षेत्र में सहयोग के समझौते को मंजूरी

कंपनी कोयला तथा इस्पात क्षेत्रों के बारे में रिपोर्ट भी प्रकाशित करती है। एमजंक्शन सर्विसेज के अनुसार की देश के 31 बड़े और गैर-प्रमुख बंदरगाहों के जरिये कोयला और कोक आयात 2018-19 में 8.83 प्रतिशत बढ़कर 23.35 करोड़ टन (अस्थायी) रहा जो 2017-18 में 21.46 करोड़ टन (संशोधित) था। गैर-कोकिंग कोयला आयात वित्त वर्ष 2018-19 में 16.42 करोड़ टन रहा जो 2017-18 के 14.49 करोड़ टन के मुकाबले करीब 13.25 प्रतिशत अधिक है।

इसे भी पढ़ें: कोल इंडिया ने खदानों में लगाये CCTV कैमरे, चोरी रोकने के लिए कंपनी ने चलाई ये मुहिम

कोकिंग कोल का आयात आलोच्य वित्त वर्ष में 4.77 करोड़ टन पर स्थिर रहा जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2017-18 में 4.72 करोड़ टन था।एमजंक्शन के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय वर्मा ने कहा की वित्त वर्ष 2018-19 में तापीय बिजलीघरों के लिये कोयला आयात आशा के अनुरूप है। यह बिजलीघरों में हाल तक कोयले की कमी का नतीजा है। इसके विपरीत इस्पात खपत तथा कीमतों में खासकर चौथी तिमाही में नरम रुख से कोकिंग कोयला आयात सीमित रहा।

प्रमुख खबरें

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ

संतरे के छिलके पानी में उबालने के बाद इस तरह से करें इस्तेमाल, मिलेंगे अनगिनत फायदे, गार्डनिंग में आएगा काम

पुलिस मार्च पर Akhilesh Yadav का तंज, बोले- जनता का विश्वास जीतने के लिए ‘दल-बल’ की ये परेड हो रही

Winter Skincare Tips: सर्दियों में इन 5 टिप्स से रखें अपनी त्वचा का रखें ध्यान, नहीं होगी स्किन ड्राई