सीओएआई का पक्षपात का आरोप आधारहीन: ट्राई

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 21, 2018

सीओएआई का पक्षपात का आरोप आधारहीन: ट्राई

नयी दिल्ली। दूरसंचार नियामक ट्राई ने पर लगे पक्षपात के आरोप का खंडन करते हुए इसे आधारहीन बताया है। दूरसंचार कंपनियों के संगठन सीओएआई ने आरोप लगाया था कि उसके आदेश किसी एक कंपनी का पक्ष लेने वाले प्र​तीत होते हैं।नियामक से सेल्यूलर आपरेटर्स एसोसिएशन आफ इंडिया (सीओएआई) को बिना आधार के आरोप लगाने के प्रति आगाह किया है। 

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकार (ट्राई) के सचिव एस के गुप्ता ने बातचीत में जोर दिया कि नियामक पारदर्शी तरीके से काम करता है और सीओएआई को तो आरोप लगाने की आदत सी हो गई है।गुप्ता ने कहा, ‘सीओएआई ने जो भी आरोप लगाए हैं उनमें कोई सार नहीं है। वे आधार हीन हैं।’ उन्होंने कहा कि ट्राई के आदेश व नियम विस्तृत परामर्श पत्र व भागीदारों के साथ खुली चर्चा के बाद ही आते हैं। उन्होंने कहा कि सीओएआई पहले भी इस तरह के आरोप लगाता रहा है।

 

इस बीच सीओएआई ने कहा कि उसके सदस्य कानूनी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं और वे अपनी चिंताओं के बारे में दूरसंचार विभाग तथा प्रधानमंत्री कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। संगठन की चिंता बाजार बिगाड़ू कीमतों को लेकर नियामक के फैसले के बारे में है। इसका आरोप है कि ट्राई के आदेशों से केवल एक ही कंपनी को फायदा होता नजर आ रहा है।संगठन के महानिदेशक राजन मैथ्यूज ने कहा कि उसकी सदस्य कंपनियां भावी कदमों के बारे में एक दो हफ्तों में फैसला करेगा।

 

प्रमुख खबरें

दिल्ली की सियासी लड़ाई रोहिंग्या और बांग्लादेशियों पर आई, BJP ने AAP पर लगाया बड़ा आरोप

Mahakumbh 2025: यूपी CM के मुख्य सलाहकार ने विदेशी मीडिया को महाकुंभ 2025 के विभिन्न पहलुओं के बारे में दी जानकारी

भारतीय सेना ने किया डेविल स्ट्राइक का अभ्यास, अत्याधुनिक उपकरणों और उन्नत प्रौद्योगिकियों का दिखा नजारा

कमल का बटन मत दबाना, नहीं तो..., चुनावी प्रचार में BJP पर बरसे अरविंद केजरीवाल