अब मनमानी फीस नहीं वसूल पाएंगे कोचिंग सेंटर्स, राजस्थान के नए कोचिंग सेंटर बिल के बारे में जानिए

FacebookTwitterWhatsapp

By दिव्यांशी भदौरिया | Mar 22, 2025

अब मनमानी फीस नहीं वसूल पाएंगे कोचिंग सेंटर्स, राजस्थान के नए कोचिंग सेंटर बिल के बारे में जानिए

राजस्थान सरकार ने बुधवार को राज्य विधानसभा में राजस्थान कोचिंग सेंटर (नियंत्रण एवं विनियमन) विधेयक पेश किया, जिसमें सभी कोचिंग सेंटरों का अनिवार्य पंजीकरण, कोचिंग सेंटरों के विनियमन के लिए प्राधिकरण की स्थापना और पंजीकरण नियमों के उल्लंघन पर 2 से 5 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाने जैसे प्रावधान हैं। उच्च शिक्षा मंत्री प्रेम चंद बैरवा द्वारा प्रस्तुत यह विधेयक, आत्महत्या के उन मामलों के मद्देनजर महत्वपूर्ण है, जो अधिकतर कोटा में हुए हैं, जो देश भर के प्रतिष्ठित मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए पाठ्यक्रम प्रदान करने वाले कोचिंग केंद्रों का केंद्र है।

इस अधिनियम के लागू होने के बाद राज्य में किसी भी कोचिंग सेंटर को वैध पंजीकरण प्रमाण पत्र प्राप्त किए बिना स्थापित या संचालित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।


किन नियमों के उल्लंघन करने पर बंद हो सकेंगे कोचिंग सेंटर


- इस नियम के तहत 50 से ज्यादा स्टूडेंट्स होने पर कोचिंग सेंटर को रजिस्ट्रेशन कराना होगा।


- कोचिंग सेंटर मनमानी फीस नहीं वसूल सकेंगे।


- कोचिंग और स्टडी मेटरियल के लिए कोई अलग फीस नहीं ले सकते हैं।


- एक साथ पूरी फीस की जगह स्टूडेंट्स 4 किस्तों में फीस जमा करा सकेंगे।


- अगर किसी स्टूडेंट्स ने बीच नें कोचिंग या हॉस्टल छोड़ने पर छात्रों को फीस वापस मिलेगी।


- ग्रेजुएशन से कम योग्यता वाले टीचर्स कोचिंग सेंटर नहीं रख पाएंगे।


- स्टूडेंट्स की मेंटल हेल्थ का ध्यान रखना होगा और कोचिंग सेंटर में प्रेशर-फ्री माहौल देना होगा।


- हर कोचिंग सेंटर में करियर काउंसलर नियुक्त करना होगा।


- राजस्थान कोचिंग इंस्टीट्यूट्स (कंट्रोल एंड रेगुलेशन) अथॉरिटी बनाई जाएगी जो ये सुनिश्चित करेगी कि नियमों का पालन हो रहा है या नहीं।


- स्टूडेंट्स की शिकायतों के हर एक जिले में कॉल सेंटर ओपन किए जाएंगे।


नियमों के उल्लंघन के बाद क्या होगा?


- पहली बार नियम उल्लंघन किया तो 2 लाख रुपये जुर्माना।


- दूसरी बार करने पर 5 लाख रुपए जुर्माना।


- तीसरी बार करने पर कोचिंग सेंटर का रजिस्ट्रेशन रद्द किया जाएगा।

प्रमुख खबरें

IPL 2025 GT vs MI: गुजरात के खिलाफ मुंबई ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

Yes Milord: SC का नाम लेकर जज साहब ने किया कुछ ऐसा, अब CJI करेंगे न्‍याय

क्या है ऑपरेशन ब्रह्मा? म्यांमार को मदद पहुंचाने के लिए भारत ने ये नाम क्यों चुना, विदेश मंत्रालय ने क्या-क्या बताया

RCB के फैन पेज ने लिए अंबाती रायुडू के मजे, जानें CSK के पूर्व खिलाड़ी ने क्या जवाब दिया?