सीओए ने मुख्य कोच के लिये सीएसी की पसंद की तारीफ की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 12, 2017

नयी दिल्ली। प्रशासकों की समिति ने रवि शास्त्री को भारतीय टीम का मुख्य कोच बनाने के क्रिकेट सलाहकार समिति के फैसले की तारीफ की। सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण की समिति ने शास्त्री को मुख्य कोच और जहीर खान को गेंदबाजी कोच बनाया है जो विश्व कप 2019 तक पद पर रहेंगे। राहुल द्रविड़ को विदेश दौरों के लिये बल्लेबाजी सलाहकार बनाया गया है।सीओए ने एक बयान में कहा, ''क्रिकेट सलाहकार समिति ने कोच को लेकर अपने सुझाव दिये हैं । इसमें टीम की कोचिंग जरूरतों की व्यापक समीक्षा करके सभी पहलुओं को कवर किया गया है। हमें ऐसे महान क्रिकेटरों की समिति से ऐसी ही अपेक्षा थी। भारतीय क्रिकेट, बीसीसीआई और सीओए की ओर से मैं उन्हें उनकी सेवाओं के लिये धन्यवाद देता हूं। हम उनकी सिफारिशें पूरी तरह से मानते हैं।’’

 

सीओए ने कहा, ''कोच टीम का मेंटर होता है। वह दोस्त और अनुभवी सहयोगी होता है । ड्रेसिंग रूम में एकजुटता और टीम का मनोबल बनाये रखना उसकी जिम्मेदारी है। मैदान के बाहर खिलाड़ियों के मार्गदर्शन और मनोबल बढाने का जिम्मा कोच का है।’’ इसमें आगे कहा गया, ''कप्तान मैदान पर टीम का प्रेरक है । टीम कप्तान की नेतृत्व क्षमता और पेशेवरपन पर निर्भर करती है। हमें उम्मीद है कि कप्तान और कोच का यह संयोजन टीम को विश्व कप में नंबर एक तक ले जायेगा।''

प्रमुख खबरें

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन की निर्माणाधीन सुरंग में भूस्खलन, एक मजदूर की मौत

Cloud Computing: क्लाउड कंप्यूटिंग के क्षेत्र में बनना चाहते हैं एक्सपर्ट तो गूगल फ्री में करा रहा ये कोर्स

बांदा की सना परवीन ने पति पर लगाया लव जेहाद का आरोप

नववर्ष से पूर्व यूपी के करीब सौ नौकरशाहों को पदोन्नत की सौगात