CNG Price Cut| मुंबई में सस्ती हो गई सीएनजी, नए रेट जानकर मिलेगी राहत

FacebookTwitterWhatsapp

By रितिका कमठान | Mar 06, 2024

CNG Price Cut| मुंबई में सस्ती हो गई सीएनजी, नए रेट जानकर मिलेगी राहत

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सीएनजी की कीमत में कमी आई है। लोकसभा चुनाव से पहले मुंबईकर के लिए सीएनजी के दामों में गिरावट आना एक बड़ा कदम है। मुंबई में सीएनजी की कीमत ढाई रुपए प्रति किलो कम हुई है। मुंबई में नई कीमतें मंगलवार देर रात से लागू हो गई है।

 

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो महानगर गैस लिमिटेड ने सीएनजी की कीमतों में कटौती होने से लोगों की जेब पर बड़ी राहत मिलेगी। महाराष्ट्र में संचालित होने वाली एमजीएल की तरफ से सीएनजी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। सीएनजी की कीमत 2.5 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती हुई है। कीमत में गिरावट होने के बाद अब सीएनजी का दाम घटकर 73.50 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। इससे पहले तक सीएनजी के दाम मुंबई में 76 रुपये प्रति किलोग्राम थे।

 

कीमत इस कारण हुई कम

जानकारी के मुताबिक एमजीएल ने मंगलवार देर रात को एक बयान भी जारी किया था, जिसमें कीमतों में गिरावट को लेकर जानकारी शेयर की गई थी। कीमतों में कटौती को लेकर कंपनी ने कहा कि सीएनजी की कीमत में कटौती करने का फैसला इनपुट लागत में कमी के कारण लिया गया है। कंपनी का कहना है कि एमजीएल का मूल उद्देश्य ग्राहक अनुकूल रहना है। कंपनी लगातार गैस की कीमतों में कटौती कर रही है, ताकि उपभोक्ताओं को नेचुरल गैस का उपयोग करने के लिए बढ़ावा मिल सके। मंगलवार देर शाम जारी बयान में कंपनी ने कहा कि गैस की उत्पादन लागत में कमी के कारण कीमतों में कटौती की गई है। यह कटौती पांच मार्च की मध्यरात्रि से लागू होगी।

प्रमुख खबरें

पढ़ाई से लेकर निवेश तक, ये 5 सरकारी ऐप्स बदल देंगे आपकी डिजिटल जिंदगी

क्या Asia Cup 2025 में नहीं खेलेगी टीम इंडिया! मीडिया रिपोर्ट्स पर BCCI ने दी सही जानकारी

Joe Biden को घातक कैंसर होने पर PM मोदी ने किया ट्वीट, की जल्द और पूरी तरह स्वस्थ होने की कामना

बताइए हमें हमने कितने जहाज खो दिए? राहुल का जयशंकर से सवाल, बन न जाए पाकिस्तान के लिए ढाल