By अभिनय आकाश | Sep 19, 2019
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का ढाई साल का कार्यकाल पूरा हो गया। तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव का बिगुल कभी भी बज सकता है। पीएम मोदी ने भी हाल ही में अपने दूसरे कार्यकाल के सौ दिन पूरे किए और जनता के सामने उनके मंत्री अपने कामकाज कार्ड का रिपोर्ट कार्ड पेश कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 19 मार्च 2017 को सूबे की सत्ता की कमान संभालते ही बदलाव के लिए कई बड़े और कड़े फैसले लिए। ढाई साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कांफ्रेस कर कहा कि गुजरे इन सालों में लोगों का नजरिया बदला है। कामकाज की बदौलत उनकी सरकार ने जनता का विश्वास हासिल किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि हमारी सरकार ने वर्क टीम के रूप में काम करते हुए उत्तर प्रदेश के प्रति बने निगेटिव परसेप्शन को बदला।
सूबे के बदलाव के लिए योगी द्वारा 30 महीने में उठाए 10 बड़े कदम....