CM योगी ने दिखाया UP के विकास का ट्रेलर, 30 महीने का पेश किया रिपोर्ट कार्ड

By अभिनय आकाश | Sep 19, 2019

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का ढाई साल का कार्यकाल पूरा हो गया। तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव का बिगुल कभी भी बज सकता है। पीएम मोदी ने भी हाल ही में अपने दूसरे कार्यकाल के सौ दिन पूरे किए और जनता के सामने उनके मंत्री अपने कामकाज कार्ड का रिपोर्ट कार्ड पेश कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 19 मार्च 2017 को सूबे की सत्ता की कमान संभालते ही बदलाव के लिए कई बड़े और कड़े फैसले लिए। ढाई साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कांफ्रेस कर कहा कि गुजरे इन सालों में लोगों का नजरिया बदला है। कामकाज की बदौलत उनकी सरकार ने जनता का विश्वास हासिल किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि हमारी सरकार ने वर्क टीम के रूप में काम करते हुए उत्तर प्रदेश के प्रति बने निगेटिव परसेप्शन को बदला। 

सूबे के बदलाव के लिए योगी द्वारा 30 महीने में उठाए 10 बड़े कदम....

  • योगी ने कहा कि जब प्रदेश में किसान आत्महत्या कर रहा था तब हमारी सरकार ने पहली कैबिनेट में किसान कर्ज माफी योजना की शुरुआत की जिसके तहत 86 लाख किसानों के 1 लाख रुपये तक के कर्ज माफ किए।
  • योगी ने कहा कि 12 मेडिकल कॉलेज से बढ़ाकर हम 1 मेडिकल यूनिवर्सिटी, 2 एम्स और 15 नए मेडिकल कॉलेज बना रहे हैं।
  • स्कूल चलो अभियान के तहत 1.80 करोड़ बच्चों का दाखिला हुआ।
  • शहरों में 24 घंटे और गांवो में 18 घंटे बिजली मिल रही है।
  • बुंदेलखंड में 8384 तालाबों का निर्माण करवाया।
  • 1.18 करोड़ गरीब परिवारों को आयुष्मान भारत का लाभ मिला। 
  • 73000 करोड़ का गन्ना मूल्य का भुगतान।
  • 1 करोड़ 35 लाख मुफ्त रसोई गैस
  • 2 लाख करोड़ कि निवेश परियोजनाओं पर काम शुरू।
  • 20 हजार करोड़ से डिफेंस कारिडोर शुरूआत।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत