CM योगी ने जौनपुर के जिलाजीत की शहादत को किया नमन, परिजन को 50 लाख रुपए, नौकरी देने का किया ऐलान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 13, 2020

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए प्रदेश के जवान को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उसके परिजन को 50 लाख रुपए और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की घोषणा की है। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने शहीद जवान जिलाजीत यादव के नाम पर जनपद की एक सड़क का नामकरण करने की भी घोषणा की।

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में कोरोना के 4583 नये मामले, मृतक संख्या 2230 हुई

योगी ने कहा कि राष्ट्र की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद को हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में सभी शहीद के परिवार के साथ हैं। गौरतलब है कि जौनपुर के जलालपुर थाना क्षेत्र स्थित बहादुरपुर इजरी गांव के निवासी 26 वर्षीय जिलाजीत यादव जम्मू कश्मीर के पुलवामा में मंगलवार की रात आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। इस दौरान सेना के ऑपरेशन में एक आतंकवादी भी मारा गया था।

प्रमुख खबरें

OnePlus 13 और OnePlus 13R भारत में हुआ लॉन्च, जानें कैमरा, बैटरी, कीमत और सभी फीचर्स

Ayodhya: प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ मनाने की तैयारी में मंदिर ट्रस्ट, तीन दिनों तक होगा भव्य आयोजन

NDA से नहीं टूटेगी एक भी पार्टी, बिहार चुनाव में जीतेंगे 225 सीटें, अटकलों के बीच चिराग पासवान का दावा

Israel-Hamas War update: संघर्ष के डेढ़ साल, 46,000 से अधिक फ़िलिस्तीनी मारे गए