By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 13, 2020
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए प्रदेश के जवान को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उसके परिजन को 50 लाख रुपए और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की घोषणा की है। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने शहीद जवान जिलाजीत यादव के नाम पर जनपद की एक सड़क का नामकरण करने की भी घोषणा की।
योगी ने कहा कि राष्ट्र की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद को हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में सभी शहीद के परिवार के साथ हैं। गौरतलब है कि जौनपुर के जलालपुर थाना क्षेत्र स्थित बहादुरपुर इजरी गांव के निवासी 26 वर्षीय जिलाजीत यादव जम्मू कश्मीर के पुलवामा में मंगलवार की रात आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। इस दौरान सेना के ऑपरेशन में एक आतंकवादी भी मारा गया था।