सीएम योगी आदित्यनाथ ने देखी 'द साबरमती रिपोर्ट', पूरे उत्तर प्रदेश में फिल्‍म को किया टैक्‍स फ्री

By अंकित सिंह | Nov 21, 2024

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को फिल्म के कलाकारों के साथ लखनऊ में विक्रांत मैसी-स्टारर 'द साबरमती रिपोर्ट' की स्क्रीनिंग में शामिल हुए। स्क्रीनिंग में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे। इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने 'द साबरमती रिपोर्ट' को राज्य में कर मुक्त घोषित कर दिया है। हाल की बातचीत में, योगी आदित्यनाथ ने अभिनेता विक्रांत मैसी से लखनऊ में उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की और फिल्म के लिए समर्थन और सराहना व्यक्त की। इस बातचीत को आदित्यनाथ और मैसी दोनों ने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर साझा किया, जिसमें फिल्म के महत्व पर प्रकाश डाला गया।

 

इसे भी पढ़ें: योगी ने देखी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट, फिल्म के नायक को गेट पर ही रोक लिया गया


योगी ने कहा कि अपने राष्ट्रीय कर्तव्य का निर्वहन करते हुए विक्रांत मैसी एवं उनकी टीम ने सराहनीय प्रयास किया। मैं यूपी की तरफ से हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। समाज में विद्वेष पैदा करने के लिए जो काम किया गया है उसकी सच्चाई जानने का अधिकार देश की जनता को है। उन्होंने कहा कि साबरमती रिपोर्ट इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि राम मंदिर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर और 500 साल के संघर्ष के बाद बना है और हम इस फिल्म को और अधिक प्रमोट करने के लिए राज्य सरकार की ओर से इसे टैक्स फ्री करेंगे।

 

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'द साबरमती रिपोर्ट' की सराहना करते हुए इसे 2002 के गोधरा ट्रेन कोच जलाने की घटना पर एक महत्वपूर्ण फिल्म बताया था। उन्होंने टिप्पणी की कि "सच्चाई" को सामने आते देखना अच्छा है। प्रधानमंत्री एक्स पर एक उपयोगकर्ता की पोस्ट का जवाब दे रहे थे, जिसने फिल्म की प्रशंसा की थी और फिल्म के ट्रेलर के एक वीडियो के साथ उन्हें टैग किया था। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि सही कहा। यह अच्छा है कि यह सच्चाई सामने आ रही है, और वह भी इस तरह से कि आम लोग इसे देख सकें। एक फर्जी कहानी केवल एक सीमित अवधि तक ही चल सकती है। आखिरकार, तथ्य हमेशा सामने आएंगे! 

 

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश की पीपीपी नीति को और ज्यादा सरल बनाने की जरूरत : योगी


भाजपा शासित गुजरात की सरकार ने 2002 के गोधरा ट्रेन अग्निकांड पर आधारित हिंदी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को राज्य में कर मुक्त घोषित कर दिया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बुधवार रात एक सिनेमाघर में फिल्म को देखने के बाद यह निर्णय लिया। छत्तीसगढ़ सरकार ने विक्रांत मेस्सी अभिनीत फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को कर मुक्त करने का फैसला किया है। राजस्थान सरकार ने फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को कर-मुक्त करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर यह जानकारी दी। मध्य प्रदेश सरकार ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को राज्य में कर मुक्त घोषित करने का फैसला किया। 

प्रमुख खबरें

December Numerology Horoscope: दिसंबर में मूलांक 3 वाले करियर में करेंगे तरक्की, जानिए यह महीना आपके लिए क्या सौगात लाया

राष्ट्रपति मुर्मू ने श्री जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की

बल्लेबाजी क्रम में बदलाव अब मानसिक चुनौती नहीं, बस टीम के लिए खेलना चाहता हूं : KL Rahul

Prabhasakshi Vichar Sangam 6 दिसम्बर को दिल्ली में, रक्षा-सुरक्षा-राजनीति-अर्थव्यवस्था-धर्म से जुड़े मुद्दों पर नामचीन हस्तियां प्रस्तुत करेंगी अपने विचार