क्या समाज की नहीं है कोई जवाबदारी ? CM शिवराज ने शुरू किया 'आंगनवाड़ी गोद लें' अभियान, की यह भावुक अपील

By अनुराग गुप्ता | May 26, 2022

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को 'आंगनवाड़ी गोद लें' अभियान की शुरुआत की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आंगनवाड़ी सिर्फ सरकार न चलाए इसके साथ समाज को भी जोड़ा जाए इसलिए ‘आंगनवाड़ी गोद लें’ अभियान शुरू किया है। आंगनवाड़ी को समाज से जुड़े इसके लिए मैं लोगों से भावुक अपील करता हूं कि वे इस आंदोलन से जुड़कर बच्चों और देश के भविष्य से जुड़ें। 

इसे भी पढ़ें: खेत में युवती के साथ आपत्तिजनक हरकत कर रहे था लड़का, गांव वालों ने देखा और पीट-पीटकर मार डाला 

इसी बीच मुख्यमंत्री ने बच्चों को देश का भविष्य और वर्तमान बताया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ, शिक्षित और संस्कारित बच्चे समर्थ राष्ट्र का निर्माण करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एक वैभवशाली, गौरवशाली, संपन्न, समृद्ध और शक्तिशाली भारत के निर्माण का महायज्ञ चल रहा है। उन्होंने कहा कि इस महायज्ञ की पूरी सफलता के लिए जरूरी है कि हमारे बच्चे पूर्णत: स्वस्थ रहें। आंगनवाड़ी माध्यम है बच्चों को स्वस्थ रखने, सुशिक्षित करने, बेहतर संस्कार देने और उनकी बेहतर ग्रोथ का; लेकिन आंगनवाड़ी केवल सरकार की जवाबदारी नहीं है।

क्या समाज की नहीं है कोई जवाबदारी ?

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार संसाधन जुटा रही है, पोषण आहार भेज रही है, व्यवस्थाएं बना रही है, लेकिन समाज की भी तो कोई जवाबदारी है। मेरी, हमारी, आपकी क्या अपने बच्चों के प्रति कोई जवाबदारी नहीं है? और इसलिए हमने सोचा कि आंगनवाड़ी केवल सरकार न चलाये, सरकार के साथ समाज को भी जोड़ा जाए। इसलिए हमने आंगनवाड़ी गोद लें अभियान प्रारंभ किया, कई लोगों ने आंगनवाड़ी गोद ली, लेकिन कुछ व्यक्ति ही आंगनवाड़ी गोद क्यों लें? वे अपना काम करेंगे, लेकिन हम भी तो आंगनवाड़ी से जुड़ें।

उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी में संपूर्ण पोषण आहार मिले, शिक्षा देने की व्यवस्था ठीक हो, खेलकूद की व्यवस्था की जाये, आज इसकी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इसी को ध्यान में रखते हुए आंगनवाड़ी को समाज से जोड़ने के लिए, आंगनवाड़ियों में संपूर्ण संसाधन की व्यवस्था के लिए मैं भोपाल में हाथ ठेला लेकर निकला था, बच्चों के लिए खिलौने और अन्य सामग्री एकत्रित करने के लिए। 

इसे भी पढ़ें: आंगनवाड़ी के बच्चों की मदद के लिए आगे आए अक्षय कुमार, सीएम शिवराज बोले- पुनीत कार्यों में सदैव मिला सहयोग 

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं यह बताते हुए भावविभोर हूं, लोगों ने दोनों हाथ खोल कर दिया। मैं तो हाथ ठेला लेकर निकला था, लेकिन खिलौनों से ट्रक भर गये, अनेक प्रकार की सामग्री आ गई, लाखों रुपये आ गये, मेरा उत्साह और बढ़ गया। समाज को आंगनवाडी से जोड़ने का अभियान अब एक सामाजिक आंदोलन बन रहा है। उन्होंने कहा कि मैं आप से अपील करता हूं कि आप भी इस अभियान से, इस आंदोलन से जुड़िए। आप आंगनवाड़ी की आवश्यकताओं की पूर्ति में सहयोग कर सकते हैं। किसान हैं, तो अनाज दे दीजिए। व्यापारी हैं, तो सामग्री दे दीजिए। अन्य काम में लगे व्यक्ति हैं, तो अपनी सामर्थ्य अनुसार कुछ न कुछ जरूर दीजिए।

CM शिवराज की भावुक अपील

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर आपका जन्मदिन है, तो आंगनवाड़ी के बच्चों के साथ मनायें। आप ना जायें, तो वहां दूध, फल या कोई पोषण आहार की सामग्री भिजवा दें। माताजी या पिताजी की पुण्य स्मृति में आंगनवाड़ी में भोजन करा सकते हैं बच्चों के जन्मदिन पर भी आप आंगनवाड़ी में सामग्री भेंट कर सकते हैं। इसी बीच उन्होंने कहा कि मैं आपसे आज भावुक अपील कर रहा हूं कि आंगनबाड़ी से जुड़िए, मतलब अपने बच्चों से जुड़िये, अपने देश के भविष्य से जुड़िये। 

इसे भी पढ़ें: ग्वालियर-चंबल को लेकर संतुलित नजर आ रहे CM शिवराज, दोनों कद्दावर नेताओं को बैठाया अपने पास 

उन्होंने कहा कि मैं उनसे आह्वान कर रहा हूं, जो बच्चों के लिए सामान एकत्रित करने के लिए निकल सकते हैं, जैसे मैं भोपाल में निकला; मित्रों आप अपने शहर, अपने गांव में निकलिए, सामग्री एकत्रित कीजिए और आंगनवाड़ी को भेज दीजिए। उन्होंने कहा किहर व्यक्ति सामान लेने नहीं जा सकता है,लेकिन हममें से कई ऐसे लोग हैं, जो इस काम के लिए जा सकते हैं। मैं हाथ ठेला लेकर निकल सकता हूं,तो आप भी निकलिए। आइए, संकल्प करें हमारे प्रदेश में हर बच्चा पूर्णत: स्वस्थ होगा, कोई अंडरवेट नहीं रहेगा। आंगनवाड़ी में पोषण आहार की कमी नहीं रहेगी।

प्रमुख खबरें

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोमांचक मुकाबले की संभावना, क्या रोहित करेंगे ओपनिंग, जानें किसका पलड़ा भारी

Importance of Ramcharitmanas: जानिए रामचरितमानस को लाल कपड़े में रखने की परंपरा का क्या है कारण

Arjun Kapoor के मैं सिंगल हूं कमेंट पर Malaika Arora ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा?

बढ़ेंगी Pulsar N160 और Apache RTR 160 की मुश्किलें, Honda ने लॉन्च कर दी अपनी शानदार बाइक