अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर सीएम शिवराज का ऐलान, बोले- ग्वालियर में बनाया जाएगा भव्य स्मारक

By सुयश भट्ट | Aug 16, 2021

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अटल बिहारी वाजपेयी की तैयरी पुण्यतिथि पर बड़ी घोषणा की है। सीएम शिवराज ने कहा कि भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ग्वालियर में जहां खेले, पले और बढ़े, वहां विशाल स्मारक का निर्माण किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें:स्वतंत्रता दिवस पर BJP ने किया ‘राष्ट्रीय ध्वज’ का अपमान, कांग्रेस विधायक करेंगे मौन धरना 

दरअसल भोपाल के शौर्य स्मारक चौराहा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज़ाद शत्रु अटल जी ने पार्टी को बनाया है और गढ़ा है। देश की कल्पना जो उनके दिमाग में थी, उसे प्रधानमंत्री बनकर उन्होंने साकार किया। उनके चलते भारत परमाणु शक्ति राष्ट्र बन गया। 

उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रहित के सवालों में दुनिया की किसी ताकत से अटल जी न डरे, न झुके। उन्होंने छोटे से छोटे कार्यकताओं को सम्मान दिया। हमेशा मुस्कान उसके मुंह पर रहती थी। उन्होंने अपना किस्सा सुनाते हुए कहा कि जब मैं विदिशा से चुनाव जीता तो अटल जी ने मेरा नाम विदिशा पति रख दिया था। अगर उनके गुणों में से एक गुण को भी अपनाते है, तो जीवन सार्थक हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें:MP की खेतिहर महिलाओं ने बनाई ऐसी साबुन जिसके लिए अमेरिका से आ रहे हैं ऑर्डर, मुख्यमंत्री ने दी बधाई 

वहीं इस अवसर पर मौजूद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा ने अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करते हुए कहा कि अटल जी ने देश की राजनीति में उदहारण पेश किया है। वे कहते थे कि छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता, और टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता।

प्रमुख खबरें

IPL 2025 Mega Auction में 574 खिलाड़ियों के नाम पर लगेगी बोली, जानें कौन हैं सबसे युवा और उम्रदराज खिलाड़ी

Jhansi hospital fire मामले में PM Modi ने कहा, ये घटना ‘दिल दहला देने वाली’, 10 नवजात की जलने से हो गई थी मौत

एनसीबी ने 80 किलोग्राम से अधिक कोकीन जब्त की, मादक पदार्थ रैकेट पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी: शाह

चेन्नई: अपार्टमेंट में चूहा मारने वाले रसायन के छिड़काव से दो बच्चों की मौत, माता-पिता की हालत गंभीर