हॉट सीट कोपरी-पचपाखड़ी विधानसभा से CM शिंदे की शानदार जीत, शिवसेना यूबीटी प्रत्याशी को 1,20,717 वोटों से हराया

By अभिनय आकाश | Nov 23, 2024

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार को कोपरी-पचपखाड़ी सीट 1,20,717 वोटों से बरकरार रखी। पिछले विधानसभा चुनाव 2019 में एकनाथ शिंदे ने कांग्रेस के घासीगांवकर संजय पांडुरंग को हराकर कोपरी-पचपखाड़ी सीट जीती थी। मुंबई से सटे अपने गृह क्षेत्र ठाणे में जबरदस्त प्रभाव रखने वाले शिंदे को 78.4 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ 1,59,060 वोट मिले। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी शिव सेना (यूबीटी) के उम्मीदवार केदार दिघे, जो शिंदे के गुरु दिवंगत आनंद दिघे के भतीजे हैं, को 38,343 वोट मिले। शिंदे ने 2022 में बाल ठाकरे द्वारा स्थापित पार्टी को विभाजित करने के लिए तत्कालीन शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के खिलाफ विद्रोह का नेतृत्व किया था और सीएम बनने के लिए भाजपा के साथ चले गए थे। जबकि विभाजन से सेना के दो गुटों के बीच कड़वाहट पैदा हो गई। अंततः उन्हें पार्टी का नाम और उसका 'धनुष-तीर' प्रतीक मिल गया।

इसे भी पढ़ें: नहीं चला राहुल मैजिक, चुनाव में कांग्रेस की हार का क्या है सबसे बड़ा कारण

जीत के बाद एकनाथ शिंदे ने देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के साथ संयुक्त प्रेसवार्ता में कहा कि आज जनता ने दिखा दिया कि बालासाहेब की शिवसेना कौन सी है। वे (कांग्रेस) जहां भी हारते हैं, आपत्ति जताते हैं...क्या झारखंड में ईवीएम सही है। जब वे जीतते हैं तो ईवीएम सही होती है, जब हारते हैं तो ईवीएम में समस्या होती है... हमारी सरकार आम आदमी की सरकार थी, महिलाओं, बच्चों और किसानों को उनके अविश्वसनीय समर्थन के लिए मैं उनका आभारी हूं हमारे लिए बिंदु। हम आम आदमी को परिवर्तित करना चाहते हैं सुपरमैन। मेरे लिए सीएम का फुल फॉर्म चीफ मिनिस्टर नहीं, कॉमन मैन है। यह महायुति की रिकॉर्ड तोड़ जीत है। हम पूरे महाराष्ट्र के आभारी हैं... हमने एमवीए द्वारा लगाए गए सभी रोक हटा दिए हैं।

इसे भी पढ़ें: हारी बाजी जीतना हमें आता है...पर्दे के पीछे से RSS ने कैसे बदली तस्वीर, 5 महीने में किया बड़ा खेल

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की प्रचंड जीत के बाद एनसीपी प्रमुख अजित पवार का दर्द सामने आया। उन्होंने चुनाव परिणाम के बाद देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान हमारे खिलाफ आरोप लगाए गए थे। हमें झटका लगा। हमने कदम उठाए और कुछ योजनाएं लेकर आएं। उन्होंने कहा कि लाडली बहिन योजना गेम चेंजर बन गई।  

प्रमुख खबरें

Cloud Computing: क्लाउड कंप्यूटिंग के क्षेत्र में बनना चाहते हैं एक्सपर्ट तो गूगल फ्री में करा रहा ये कोर्स

बांदा की सना परवीन ने पति पर लगाया लव जेहाद का आरोप

नववर्ष से पूर्व यूपी के करीब सौ नौकरशाहों को पदोन्नत की सौगात

Uttar Pradesh के मिनी पंजाब में फिर खालिस्तानियों की दस्तक