'जलप्रलय' के चलते कुछ ही मिनटों में प्रदेश लौटे सीएम शिवराज, दिल्ली में थी सांसदों की बैठक

By सुयश भट्ट | Aug 04, 2021

भोपाल। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में राजधानी दिल्ली में आज मध्य प्रदेश बीजेपी के सांसदों की बैठक हुई। बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए। हालांकि, प्रदेश में आई बाढ़ की वजह से सीएम शिवराज बैठक से जल्द निकल गए।

इसे भी पढ़ें:मध्यप्रदेश में बारिश का कहर, लगातार चल रहा है रेस्क्यू ऑपेरशन

जानकारी के मुताबिक शिवराज सिंह चौहान ने बाढ़ का हवाला देते हुए जेपी नड्डा से कहा कि यहां ज्यादा देर रुकना उचित नहीं है। नड्डा से अनुमति लेकर वे 20 मिनट में भोपाल के लिए रवाना हो गए। सीएम शिवराज ने बताया कि मैं मध्यप्रदेश जाक बाढ़ की स्थिति के नियंत्रण और बाढ़ पीड़ितों की सेवाओं में जुटूंगा।


सीएम कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक आज देर शाम भोपाल में शिवराज आपात बैठक लेने वाले हैं। यह बैठक बाढ़ में रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर बुलाया गया है। बैठक में सीएम शिवराज स्थितियों का जायजा लेंगे और संबंधित अधिकारियों को आगे का निर्देश देंगे।

 

 इसे भी पढ़ें:MP में बारिश ने मचाई तबाही, 1171 गांव बाढ़ की चपेट में

अभी वर्तमान स्थिति के मुताबिक 1400 लोग बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फंसे हुए हैं लेकिन सब सुरक्षित हैं।NDRF की 29 टीमें बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। उनकी 3 टीमें ग्वालियर और 2 टीमें शिवपुरी में बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। वहीं आर्मी के 4 कॉलम शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया और श्योपुर में बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।

प्रमुख खबरें

2013 से पहले वक्फ भूमि पर कब्जा करने वालों पर कोई मुकदमा नहीं, केरल HC का बड़ा फैसला

जिसने भी बटुआ चुराया है, कृपया लौटा दें... जब चुनावी रैली में मिथुन चक्रवर्ती की हुई पॉकेट मारी

अपने एयरक्रॉफ्ट कैरियर के लिए प्रोटोटाइप परमाणु रिएक्टर पर काम कर रहा चीन, सैटेलाइट इमेज में हुआ खुलासा

अभिनेता कस्तूरी शंकर की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित, 1 समुदाय पर विवादित बयान देकर फंसी