ममता ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र, बंगाल के किसानों को PM-Kisan का पैसा देने को कहा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 06, 2021

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखकर चुनाव प्रचार के दौरान पीएम-किसान योजना के तहत किसानों के लिए बकाया रकम जारी करने के उनके आश्वासन की याद दिलायी। एक दिन पहले ही बनर्जी ने देश में हर किसी का निशुल्क कोविड-19 टीकाकरण करने के लिए भी प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी थी। बनर्जी ने पत्र में कहा है कि प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए आश्वासन के बावजूद राज्य सरकार या किसानों को रकम नहीं मिली है।

इसे भी पढ़ें: एयर मार्शल पीएम रामचंद्रन का निधन, पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार

मुख्यमंत्री ने लिखा है, ‘‘मैं हाल में राज्य की आपकी यात्राओं के दौरान दिए गए आश्वासनों की याद दिलाना चाहूंगी जिसमें आपने कहा था कि प्रत्येक किसान को 18,000 रुपये की बकाया राशि दी जाएगी लेकिन आज तक राज्य सरकार या किसानों को यह रकम नहीं मिली है।’’ पत्र में बनर्जी ने कहा है, ‘‘मैं आपसे संबंधित मंत्रालय को पात्र किसानों के लिए कोष जारी करने और 21.79 लाख किसानों से संबंधित आंकड़े साझा करने का अनुरोध करती हूं।’’ भाजपा ने अपने चुनावी घोषणापत्र में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत राज्य के 75 लाख किसानों में प्रत्येक को 18,000 रुपये देने का वादा किया था। तीसरी बार पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के दो दिन के भीतर ही बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी को यह दूसरी चिट्ठी लिखी है।

प्रमुख खबरें

The Sabarmati Report ने 22 सालों से छिपा कौन सा सच देश के सामने ला दिया? ऐसी घटना जिसने भारतीय इतिहास को दो हिस्सों में बांट दिया

Football Star Cristiano Ronaldo का मैदान के बाहर इस YouTuber से है मुकाबला, हराने पर व्यक्त किया संशय

Waqf: कर्नाटक सरकार के खिलाफ BJP का विरोध प्रदर्शन, शोभा करंदलाजे बोलीं- हमारी जमीन हड़पने की साजिश

पत्नी कर रही है पहली वेंडिग एनिवर्सरी कहीं घूमने की जिद्द, तो बनाएं यादगार ट्रिप का प्लान