By विजयेन्दर शर्मा | Dec 10, 2021
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश में जल्द ही सामान्य जाति आयोग का गठन होगा। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज तपोवन में चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान विधानसभा में तीन महीने में सामान्य जाति आयोग गठन की विधानसभा में घोषणा की। सरकार को प्रदेश सवर्ण आयोग के गठन की मांग पूरी करने के लिये विवश होना पडा।
धर्मशाला में आज अजीब सा महौल देखने को मिला। जिससे पूरी सरकारी व्यवस्था उग्र प्रदर्शनकारियों के आगे बेबस नजर आई। यही वजह रही कि गुस्साये लोगों को मनाने के लिये तपोवन विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर रहे हजारों लोगों के सामने भी घोषणा करनी पडी। सीएम की घोषणा से प्रदर्शन कर रहे लोगों के साथ सवर्ण समाज के लोगों में खुशी की लहर है। उन्होंने कहा कि सवर्ण आयोग के गठन का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया। अगले बजट सत्र में यह प्रस्ताव लाया जाएगा। हालांकि मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद भी हजारों लोग प्रदर्शन के लिए डटे हैं। मुख्यमंत्री का कहना है कि बिना वजह प्रदर्शन करना गलत है।
इससे पहले सवर्ण आयोग के गठन की मांग को लेकर हजारों की तादाद में लोग तपोवन पहुंच गए थे। दाड़ी में पुलिस की ओर से बनाए सुरक्षा घेरे व बैरिकेड को तोड़कर प्रदर्शनकारी तपोवन की ओर बढ़े। सभी प्रदर्शनकारियों को दाड़ी से आगे न जाने देने की इजाजत थी, पुलिस ने ऐसी व्यवस्था बनाई थी। लेकिन हजारों लोग जोराबर स्टेडियम पहुंच गए हैं। यहां जयराम सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सवर्ण आयोग की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने पानी की बौछार भी की।
सवर्ण आयोग की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने पानी की बौछार की इससे प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और उन्होंने अग्निशमन वाहन के शीशे तोड़कर उसे नुकसान पहुंचाया, प्रदर्शनकारी ने वेरिगेट्स तोड़कर जोरावार स्टेडियम से विधानसभा परिसर तक पहुंच गए।