सीएम गहलोत ने दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासियों के लिए सरकार से विशेष ट्रेन चलाए जाने का किया अनुरोध

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 01, 2020

जयपुर। लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासियों व श्रमिकों के आवागमन के लिए केंद्र सरकार से विशेष ट्रेन चलाए जाने का अनुरोध करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बृहस्पतिवार को अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रवासियों के सुरक्षित आवागमन व पृथक-वास के लिए पुख्ता व्यवस्था करें। गहलोत ने कहा कि विशेष ट्रेनों के लिए केंद्र से समन्वय किया जा रहा है। गहलोत ने श्रमिकों के सुरक्षित आवागमन सहित अन्य विषयों को लेकर वीडियो कांफ्रेंस के जरिए कोर ग्रुप, नोडल अधिकारियों व जिला कलक्टरों के साथ चर्चा की। उन्होंने कहा कि राज्य में करीब 10 लाख प्रवासियों व श्रमिकों ने अपने गृह स्थान पहुंचने के लिए पंजीयन कराया है। इनमें से करीब 70 प्रतिशत संख्या राजस्थान आने वालों की है।

इसे भी पढ़ें: राजस्थान में कोरोना के 86 नए मामले, जयपुर में दो और लोगों ने तोड़ा दम

 श्रमिकों की इतनी बड़ी संख्या को देखते हुए जिला कलक्टर एवं अन्य अधिकारी उनके सुरक्षित आवागमन और पृथक-वास सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विशेष ट्रेनों के संचालन के लिए रेलवे के साथ समन्वय कर रही है। इससे पहले गहलोत ने दोहराया कि लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे श्रमिकों तथा प्रवासियों के आवागमन के लिये विशेष ट्रेन चलाये जाने की जरूरत है और केन्द्र सरकार को इसके लिये भारतीय रेलवे को अनुमति देनी चाहिए। गहलोत ने कहा कि राजस्थान के प्रवासी तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, असम में फंसे है और उन्हें अपने राज्य में वापस लाने के लिये ट्रेन की आवश्यकता है। गहलोत ने बताया कि केन्द्र सरकार को विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों के लिये विशेष ट्रेन चलाने का प्रबंध करना चाहिए। रेलवे को ट्रेनों का कार्यक्रम जारी करना चाहिए। उन्होंने उम्मीद जतायी कि केन्द्र सरकार इस पर शीघ्र निर्णय लेगी। उल्लेखनीय है कि गहलोत ने बुधवार को इस बारे में प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे लाखों प्रवासियों व श्रमिकों के सुरक्षित आवागमन के लिए केन्द्र सरकार को बिना किसी देरी के विशेष ट्रेन शुरू करनी चाहिए।


प्रमुख खबरें

प्रवेश वर्मा के चुनाव लड़ने पर लगे रोक, खुलेआम बांट रहे पैसे, CEC से मुलाकात के बाद बोले केजरीवाल

Government Job: राजीव गांधी नेशनल एविएशन यूनिवर्सिटी में निकली कई पदों पर भर्ती, ग्रेजुएट्स के लिए सुनहरा मौका

IND W vs IRE W:स्मृति मंधाना की कप्तानी में भारतीय टीम की नजरें जीत की लय कायम रखने पर

Emergency Release | इमरजेंसी को थिएटर में रिलीज करना एक गलती..., Kangana Ranaut ने अपनी फिल्म की रिलीज में देरी को लेकर खुलकर बात की