सीएम अमरिंदर का सरकार पर हमला, कहा- मानवीय संकट से निपटने में केंद्र सरकार विफल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 14, 2020

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने केंद्र सरकार पर लॉकडाउन के कारण उत्पन्न मानवीय संकट से निपटने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए बुधवार को कहा कि आर्थिक राहत पैकेज में असंगठित श्रम क्षेत्र की परेशानियों को दूर करने के लिए तुरंत कार्यवाही करना शीर्ष प्राथमिकता होनी चाहिए। लॉकडाउन के कारण परेशानी का सामना कर रहे उद्योगों को राहत देने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पैकेज की घोषणा किए जाने के तुरंत बाद मुख्यमंत्री ने यह टिप्पणी की। 

इसे भी पढ़ें: आर्थिक पैकेज पर बोले शिवराज सिंह चौहान- यह भारत की आत्मनिर्भरता का पैकेज है

सीतारमण ने बुधवार को लघु उद्योगों के लिए बिना गारंटी वाले तीन लाख करोड़ रुपये के कर्ज की सुविधा की घोषणा की। साथ ही उन्होंने गैर-वेतन भुगतान पर कर कटौती में एक चौथाई राहत तथा गैर-बैंकिंग कंपनियों को नकदी की अतिरिक्त सुविधा उपलब्ध कराने की योजनाओं का भी ऐलान किया। सिंह ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण रहा कि वित्त मंत्री ने एमएसएमई, एनबीएफसी और आवास क्षेत्र की आवश्यकताओं को संतुलित करना उचित नहीं समझा, जिससे वर्तमान संकट के कारण लाखों मजदूरों को मुश्किल दौर से गुजरना पड़ रहा है। प्रधानमंत्री के जान के साथ जहान की सुरक्षा की बात पर जोर देने का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वित्त मंत्री की तरफ से की गई पहले चरण की घोषणाओं में जीवन की सुरक्षा करने का कोई इरादा नहीं दिखता।

प्रमुख खबरें

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स

नक्सलियों के 40 संगठनों के नामों का खुलासा किया जाये: Yogendra Yadav ने फडणवीस के बयान पर कहा

कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए 5 बेहतरीन जॉब्स, मिलेगी अच्छी सैलरी