धर्मशाला भारत-श्रीलंका के टी-20 सीरीज के दूसरे मैच पर खराब मौसम के चलते अनिशिचतता के बादल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 26, 2022

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम में आज भारत-श्रीलंका के टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में खराब मौसम खलल डाल सकता है। धर्मशाला सहित जिला कांगड़ा में लगातार बारिश हो रही है।  अगर यही हाल रहा तो मैच नहीं हो पायेगा। हालांकि इसके चलते धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में मैदान व पिच को पूरी तरह से कवर किया गया है।

 

अगर शनिवार को मौसम खलल डालता है तो धर्मशाला में लगातार यह तीसरा अंतरराष्ट्रीय मैच बारिश की भेंट चढ़ेगा। बी.सी.सी.आई कोषाध्यक्ष अरूण धूमल की अगुवाई में पूजा अर्चना की गई। हालांकि बादल छंटना शुरू हो गए हैं और मैच होने की संभावना है। भारत-श्रीलंका के बीच टी 20 सीरीज का दूसरा मैच शनिवार शाम 7 बजे शुरू होगा। एचपीसीए के पदाधिकारियों के अनुसार शुक्रवार शाम तक शनिवार के मैच की 95 फीसदी टिकटें बिक चुकी थीं। अगर शनिवार का मैच भी भारत ने जीता तो सीरीज उसके नाम हो जाएगी। धर्मशाला की उछाल भरी पिच बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद रह सकती है। मैच में टॉस और ओस की ज्यादा अहमियत रहेगी। 

 

- शाम 6ः30 बजे होगा टॉस - शाम 7ः00 बजे शुरू होगा मैच   - स्टेडियम में 5ः00 से 6ः30 बजे तक दर्शकों को मिलेगी एंट्री   - धर्मशाला करेगा 18वें अंतर्राष्ट्रीय मैच की मेजबानी    - टी 20 मैच होगा 10वां

 

इसे भी पढ़ें: सरकार यूक्रेन में पैदा हालतों से चिंतित है --जय राम ठाकुर

 

चार साल बाद धर्मशाला में हो रहा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच एक बार फिर से बारिश के साये में घिर गया है। मौसम विभाग ने रविवार को रात 11 बजे तक बारिश की संभावना जताई है। भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज के दो मैच धर्मशाला में 26 और 27 फरवरी को होने हैं। पहला मैच लखनऊ में 24 फरवरी को खेला गया, जिसे भारत ने जीता है। धर्मशाला स्टेडियम में पिछली बार 10 दिसंबर, 2017 को भारत और श्रीलंका के बीच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया था, जिसे श्रीलंका ने जीता था। 

 

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने यूक्रेन में फंसे हिमाचलियों की सुरक्षा का मामला विदेश मंत्रालय के समक्ष रखा

 

अगर मौसम ने सापफ दिया तो आज शाम धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 18वां अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला जाएगा। वर्ष 2003 में एचपीसीए स्टेडियम में रणजी मैच शुरू होने के बाद करीब दस साल बाद 2013 में अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी करने का मौका मिला था। 2013 में पहला अंतरराष्ट्रीय मैच मिलने के बाद अब तक धर्मशाला में 17 मुकाबले खेले जा चुके हैं। भारत-श्रीलंका के बीच दो टी-20 मैच होने के बाद यह आंकड़ा 19 हो जाएगा। 

अब तक मिले 17 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 12 टी-20, चार एक दिवसीय और एक टेस्ट मैच शामिल है। धर्मशाला स्टेडियम में भारत टीम ने चार एक दिवसीय, तीन टी-20 मैच और एक टेस्ट मैच खेला है। इसमें दो टी-20 मैच बारिश के कारण धुल गए थे। इसके अलावा धर्मशाला में नौ टी-20 मैच अन्य देशों के बीच खेले गए हैं। एचपीसीए के सचिव सुमित कुमार ने बताया कि धर्मशाला स्टेडियम में अब तक टी-20, वनडे और टेस्ट मैचों को मिलाकर 17 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जा चुके हैं। 2010 से 2013 तक आईपील के नौ मैच भी यहां हो चुके हैं26 और 27 फरवरी को होने वाले टी-20 सीरीज के दो मैचों के दौरान दर्शक स्टेडियम में अपने साथ पानी की बोतल भी नहीं ले जा पाएंगे। एचपीसीए प्रबंधन में दर्शकों से मैच में कुछ वस्तुओं को साथ न लाने की एडवाइजरी जारी की है। इस दौरान बोतल, माचिस, धातु के डिब्बे, संगीत यंत्र, ज्वलनशील पदार्थ, हेड फोन, चार्जर और बिजली के यंत्रों को दर्शक साथ नहीं ले जा सकेंगे।

 

इसे भी पढ़ें: राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने पद्मश्री विद्यानंद सरैक को किया सम्मानित

 

हानिकारक गैरकानूनी और खतरनाक वस्तुएं, पटाखे, हथियार और हेलमेट को भी स्टेडियम में ले जाने पर रोक रहेगी। एसपी कांगड़ा डॉ. खुशहाल शर्मा ने मैच देखने आने वाले दर्शकों से अपील की है कि वह अपने साथ किसी तरह की वस्तु न लाएं, जिन्हें स्टेडियम में ले जाने पर प्रतिबंधित किया गया है। तप्पे पर पुलिस की नजर रहेगी। हुड़दंग मचाने वालों पर सख्ती होगी। स्टेडियम में भारत-श्रीलंका के मध्य मैच सांय सात बजे आरंभ होगा। इस दौरान दर्शकों के लिए प्रवेश द्वार साढ़े छह बजे तक ही खुले रहेंगे। इसी बीच दर्शकों को स्टेडियम में एंट्री करनी होगी। 

 

इसे भी पढ़ें: धर्मशाला में मैच देखने आएंगे उनके लिए अलग-अलग स्थानों में पार्किंग की व्यवस्था की गई है

 

सकोह की तरफ से आने वाली छोटी गाड़ियों के लिए पुलिस ग्राउंड धर्मशाला में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। बड़े वाहन सवारियों को वार मेमोरियल के पास उतारकर जोरावर स्टेडियम के पास पार्क होंगे। वहीं दोपहिया वाहनों के लिए डीआईजी दफ्तर के साथ लगते मैदान में पार्किंग का स्थान चिन्हित किया गया है। 

 

भागसूनाग और कोतवाली बाजार से आने वाली गाड़ियों के लिए हनुमान मंदिर के सामने मिनी सचिवालय की पार्किंग  चिन्हित की गई है। इस दौरान दोपहिया वाहन और छोटे वाहन जो पुलिस ग्राउंड और डीआईजी दफ्तर के साथ लगते मैदान में आएंगे। उनके लिए केसीसी बैंक से क्रिकेट स्टेडियम की तरफ जाने वाला रास्ता निर्धारित किया गया है।

 

पालमपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहनों के लिए जोरावर स्टेडियम में पार्किंग का स्थान निर्धारित किया गया है। यहां से आने वाले दर्शकों को शटल बस सेवा से वार मेमोरियल के पास उतारा जाएगा। इसके अलावा एक शटल बस सेवा शीला चौक के पास उपलब्ध रहेगी। पालमपुर से आने वाले छोटे वाहनों की पार्किंग के लिए स्थान दाडी ग्राउंड चिन्हित किया गया है। 

 

साई पार्किंग वाले वाहन जिन्हें एचपीसीए की ओर से पास आवंटित किए गए हैं। वे केसीसी बैंक और हनुमान मंदिर वाला रास्ता नहीं अपनाएंगे और निर्धारित मार्ग से ही अपना वाहन ले जाएंगे। वहीं, जिन वाहनों पर वीवीआईपी पास वाला स्टीकर नहीं लगा होगा, उन्हें इस मार्ग से प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। इन वाहनों को पुलिस मैदान और मिनी सचिवालय की पार्किंग में ही पार्क करवाया जाएगा।


प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत