दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से उनकी मुलाकात के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दावे को गलत बताया है। माकन ने बुधवार को केजरीवाल द्वारा किये गये इस दावे को आप की कांग्रेस के खिलाफ सोची समझी गई साजिश करार दिया। केजरीवाल ने निगम चुनाव को लेकर आप का घोषणापत्र जारी करने के बाद कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली सहित तमाम बड़े नेताओं के दूसरे दलों का दामन थामने की दलील देते हुये मतदाताओं से कांग्रेस को मतदान कर अपना वोट व्यर्थ न गंवाने की बात कही थी।
साथ ही माकन और अमित शाह की मुलाकात का भी दावा करते हुये केजरीवाल ने चुनाव के बाद माकन के भी कांग्रेस में भविष्य पर सवालिया निशान लगा दिया। इसके जवाब में माकन ने केजरीवाल के आरोप को झूठा करार देते हुये कहा कि वह मतदाताओं को गुमराह करने के लिये यह सब अफवाहें फैला रहे हैं। माकन ने इसे आप और भाजपा की सोची समझी साजिश का हिस्सा बताते हुये कहा कि केजरीवाल गोवा और पंजाब में हार की हताशा के कारण अफवाहें फैलाने की ओछी राजनीति का सहारा ले रहे हैं। इससे साफ है कि नगर निगम चुनाव में भी आप को पंजाब विधानसभा चुनाव की तर्ज पर हार का अंदाजा हो गया है।