कोरोना की दूसरी लेहर के बाद प्रदेश के स्कूलों में शुरू हुई कक्षायें, यह रहेंगे नियम

By सुयश भट्ट | Sep 01, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश में बुधवार से स्कूलों में 6वी से 8वीं तक की कक्षायें लगना शुरू हो गई हैं। इससे पहले 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं हफ्ते में 2 दिन के हिसाब से 23 जुलाई से शुरू की जा चुकी है। अब सभी कार्य दिवस में 50 फीसदी क्षमता के साथ स्कूल में कक्षायें लगेंगी।

इसे भी पढ़ें:कैबिनेट मीटिंग में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव हुए पास,हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर बने डीएसपी 

आपको बता दें कि पहले दिन क्लास रूम में भी बच्चों को पहुंचते ही शिक्षक कैसे सोशल डिस्टेंस का पालन करना है। कैसे सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना है मास्क लगाना ये सब बताते नजर आ आया। वहीं राजधानी भोपाल के 1100 सरकारी स्कूलों में 2 लाख स्टूडेंट्स है तो वहीं 1 हजार निजी स्कूलों में 2 लाख 50 स्कूल सीबीएससी के हैं जिसमें 50 हजार स्टूडेंट पढ़ाई कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्यप्रदेश सरकार से विमान ईंधन पर वैट घटाने की मांग की 

यह रहेंगे नियम

शासन की गाइडलाइन के मुताबिक स्कूल में प्रार्थना से लेकर अन्य गतिविधियों में बच्चों की 1 जगह इकट्ठा होने पर रोक है।

सभी शिक्षकों को और कर्मचारियों का 100 फ़ीसदी वैक्सीनेशन अनिवार्य है।

बच्चों को स्कूल भेजने के लिए अभिभावकों की अनुमति जरूरी है।

एक बच्चा हफ्ते में 3 क्लॉस अटेंड कर सकता है।

प्रमुख खबरें

शीतकालीन सत्र के दौरान स्थगन, व्यवधान के कारण बर्बाद हुए 65 घंटे, छाया रहा अडानी-सोरोस का मुद्दा

Ladli Behna Yojana: महाराष्ट्र विधानसभा ने 33,788.40 करोड़ रुपये की अनुपूरक मांगों को किया पारित, मासिक सहायता बढ़ाकर 2,100 रुपये की जाएगी

Sports Recap 2024: इस साल कोहली- रोहित सहित इन खिलाड़ियों के घर गूंजी किलकारी, विदेशी प्लेयर्स भी शामिल

अपने विवादित भाषणों के चलते अक्सर चर्चा में रहते हैं Parvesh Verma, दिल्ली दंगों में लगे थे गंभीर आरोप