लातूर में दो समूहों में झड़प, एक शिक्षक की पीट-पीटकर हत्या

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 27, 2025

लातूर में दो समूहों में झड़प, एक शिक्षक की पीट-पीटकर हत्या

महाराष्ट्र में लातूर जिले के निलंगा तहसील में दो समूहों के बीच झड़प के बाद एक शिक्षक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने रविवार को कहा कि यह गलत पहचान का मामला है।

कासर सिरसी पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि यह झड़प शनिवार दोपहर औंधा गांव में बाबा साहब आंबेडकर की जयंती के अवसर पर निकाले गए जुलूस के सिलसिले में हुई। बाबा साहब आंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को मनाई जाती है।

उन्होंने बताया, ‘‘विवाद शुक्रवार को जुलूस निकाले जाने के दौरान हुआ। फिर शनिवार को उसी घटना को लेकर बहस हुई, जो झड़प में तब्दील हो गई। उस समय अपने खेत में काम कर रहे बादुर गांव के शिक्षक गुरुलिंग अशोक हसद्रे (38) पर एक समूह ने प्रतिद्वंद्वी गुट का सदस्य समझकर हमला कर दिया।’’

उप निरीक्षक अजय पाटिल ने कहा,‘‘गंभीर रूप से घायल हसद्रे की बाद में मौत हो गई। हमने 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनमें से एक की पहचान नहीं हो पाई है। इनमें से चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।

प्रमुख खबरें

LoC के पास आज फिर पकड़ा गया एक पाकिस्तानी नागरिक, भारत ने बढ़ा दी है अपनी चौकसी

LoC के पास आज फिर पकड़ा गया एक पाकिस्तानी नागरिक, भारत ने बढ़ा दी है अपनी चौकसी

क्या आप राशनकार्ड ई-केवाईसी दूसरे शहर में रहकर भी घर बैठे करा सकते हैं? आखिर कैसे?

PCOS Symptoms: PCOS और हार्मोन्स पर गर्मी के मौसम पर हो सकता है बुरा असर, जानिए क्या कहते एक्सपर्ट

नेतन्याहू के वॉर कैबिनेट की मंजूरी, गाजा को पूरी तरह अपने कब्जे में लेगा इजराइल