लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को नागरिकता संशोधन विधेयक को पूर्णतः विभाजनकारी व असंवैधानिक बताया है । मायावाती ने आज एक ट्वीट में कहा, बसपा का पुनः यह कहना है कि नागरिकता संशोधन विधेयक पूर्णतः विभाजनकारी व असंवैधानिक है। इसकी वजह से ही बसपा ने लोकसभा में इसके विरोध में अपना मत दिया है और आज राज्यसभा में भी पार्टी का यही स्टैण्ड रहेगा।
इसे भी पढ़ें: सत्ता में आने पर लोगों को जल, जंगल, जमीन लौटाया जाएगा: झारखंड में बोले राहुल गांधी
गौरतलब है कि इस विवादित विधेयक को सोमवार को लोकसभा की मंजूरी मिल गई थी और आज इसे राज्यसभा में पेश किया जाना है।
इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी की झारखंड में सभा सुपर फ्लॉप रही: भाजपा