सीआईसी का अगस्ता सौदे के रिकार्ड का खुलासा करने का आदेश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 26, 2016

केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) ने रक्षा मंत्रालय को अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकाप्टर सौदे से संबंधित कुछ रिकार्ड का खुलासा करने का निर्देश दिया है। इनमें खरीदे गए हेलीकाप्टर को लौटाने पर एटार्नी जनरल की राय और इटली में अदालती कायवाही से संबंधित रिकार्ड भी शामिल हैं। आयोग ने सौदे को रद्द करने से संबंधित रिकार्ड मांगा है। यह रिकार्ड बंद कमरे में कार्यवाही के दौरान पेश किया जाएगा ताकि यह फैसला किया जा सके कि आरटीआई कानून के तहत इसका खुलासा हो सकता है या नहीं या उन पर छूट के प्रावधान लागू होते हैं या नहीं।

 

सूचना आयुक्त दिव्य प्रकाश सिन्हा ने कार्यकर्ता सुभाष अग्रवाल की याचिका पर यह आदेश दिया। उन्होंने भारत द्वारा प्राप्त की गयी बैंक गारंटी राशि का ब्यौरा रक्षा मंत्रालय को पेश करने को कहा। उन्होंने खरीदे गए हेलीकाप्टर को लौटाने पर एटार्नी जनरल की राय की प्रति, इटली की अदालतों में अदालती मामलों का ब्यौरा मुहैया कराने का भी रक्षा मंत्रालय को निर्देश दिया। इन मामलों में भारत भी एक पक्ष है। आवेदन पर बिंदुवार विचार करते हुए सिन्हा ने मंत्रालय को इतालवी अदालतों में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे इतालवी वकीलों, इतालवी विधि कंपनियों के नाम भी मुहैया कराने का निर्देश दिया।

 

प्रमुख खबरें

मेंटल हेल्थ को नुकसान पहुंचा सकता है साइबर बुलिंग, जानें इससे बचने के 8 तरीके

Bigg Boss 18 Triple Eviction | दिग्विजय राठी के बाद, सलमान खान के शो से बाहर हुए ये दो कंटेस्टेंट

लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक बनाने वाले भारतीय बने Anmolpreet Singh

डेटा और वैलिडिटी का खेल: सिर्फ 10 रुपये का फर्क, जानें Jio 239 और 249 प्लान में क्या है खास