Christmas 2023: Delhi Police ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, इन रास्तों पर जानें से बचें

By रितिका कमठान | Dec 24, 2023

क्रिसमस का त्योहार सोमवार को देशभर में धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इस दौरान राजधानी दिल्ली में भी कई जगहों पर जश्न होने की तैयारी पूरी हो चुकी है। क्रिसमस के लिए कई कार्यक्रम की योजना बनाई जा चुकी है। माना जा रहा है कि क्रिसमस के त्यौहार को देखते हुए कई जगहों पर लंबे ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझना पड़ सकता है। इस परेशानी को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने एक नई एडवाइजरी जारी की है जिसमें ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए रास्ते सुझाए गए हैं।

दिल्ली पुलिस ने कई जगहों पर ट्रैफिक डायवर्सन किया है, ताकि जनता को जाम की परेशानी से जूझना ना पड़े। ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए जरूरी है कि आम लोगों ट्रैफिक रूट का पालन करें और भारी भीड़ में जाने से बचे। दिल्ली यातायात पुलिस ने कहा कि क्रिसमस समारोह के कारण, दिल्ली में चर्चों के पास विभिन्न मार्गों पर विशेष यातायात व्यवस्था प्रभावी होगी।

दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी के अनुसार आरएमएल से गोल डाक खाना, अशोक रोड पर पटेल चौक से गोल डाक खाना, आउटर सर्किल कनॉट प्लेस से बाबा खड़क सिंह मार्ग तक रूट डायवर्ट रह सकता है। दिल्ली पुलिस की माने तो बाबा खड़क सिंह मार्ग, संसद मार्ग, चर्च रोड, लोधी रोड, अरविंदो मार्ग, पटेल चौक पर ट्रैफिक ज्यादा हो सकता है ऐसे में इन रास्तों पर जाने से बचना चाहिए।

नोएडा में इस समय तक खुलेंगी शराब की दुकान
गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में क्रिसमस डे और नववर्ष उत्सव को ध्यान में रखते हुए 24 दिसंबर और 31 दिसंबर को शराब की दुकानों को सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक खोलने का निर्णय लिया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि अभी तक शराब की दुकान खोलने का समय सुबह 10 से रात 10 बजे तक है।  

प्रमुख खबरें

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार, रात का तापमान सामान्य से अधिक

Winter Session की शुरुआत से पहले बोले LS अक्ष्यक्ष Om Birla, कहा- संविधान को राजनीति से दूर रखना चाहिए

Maharashtra में BJP की जीत के बाद शेयर मार्केट में खुशी की लहर

अजित पवार, शरद पवार ने महाराष्ट्र के प्रथम मुख्यमंत्री यशवंतराव बलवंतराव चव्हाण को श्रद्धांजलि दी