चौहान ने पुलवामा के शहीदों के प्रति सम्मान जाहिर न करने पर बीजद, कांग्रेस को लताड़ा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 27, 2019

भुवनेश्वर। भाजपा के कई नेताओं ने ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजद और कांग्रेस की आलोचना करते हुये आरोप लगाया कि इन दलों के नेताओं ने पुलवामा आतंकी हमले के शहीदों के प्रति सम्मान व्यक्त नहीं किया और भारत के जवाबी हवाई हमले पर सवाल उठाये। भाजपा के उपाध्यक्ष और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री आर के सिंह और पार्टी के उपाध्यक्ष बैजयंत पांडा ने मंगलवार को क्रमश: नीमापारा, जाजपुर और बालासोर में चुनावी रैलियों के दौरान दोनों पार्टियों की जम कर आलोचना की। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की आलोचना करते हुये चौहान ने दावा किया कि बीजद के एक विधायक ने पुलवामा हमले में शहीद हुये ओडिशा के एक सीआरपीएफ जवान के एक रिश्तेदार के साथ हाथापाई की।

इसे भी पढ़ें: ज्यादा नहीं चलेगी बैसाखी पर खड़ी मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकारः शिवराज सिंह चौहान

यह घटना शहीद जवान मनोज कुमार बेहरा के अंतिम संस्कार से कुछ देर पहले हुई थी। चौहान ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुख्यमंत्री ने विधायक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने घटना की निंदा भी नहीं की जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। उन्होंने कहा कि ओडिशा सरकार के प्रौद्योगिकी सलाहकार सैम पित्रोदा ने पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान के बालाकोट में स्थित, आतंकी गुट जैश ए मोहम्मद के शिविर पर भारत द्वारा हवाई हमला किए जाने पर सवाल उठाए थे। चौहान ने कहा कि शहीद के परिजन के साथ धक्कामुक्की करने वाले विधायक की तरह ही, पित्रोदा भी मुख्यमंत्री के करीबी हैं। 

इसे भी पढ़ें: कर्जमाफी के नाम पर किसानों को भ्रमित कर रही है कमलनाथ सरकार: शिवराज

केंद्रीय अक्षय ऊर्जा राज्य मंत्री आर के सिंह ने जाजपुर में आयोजित सभा में कहा कि पांच साल में हासिल हुई उपलब्धियों की वजह से लोगों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले पर जवाबी कार्रवाई पाकिस्तान और चीन के लिए यह कड़ा संदेश है कि अगर हमला हुआ तो भारत करार जवाब देगा। बालासोर के रेमुना में आयोजित रैली में बैजयंत पांडा ने कहा कि ओडिशा की जनता बदलाव चाहती है क्योंकि गत 19 साल के दौरान राज्य में महिलाओं और बच्चों के प्रति अपराध बढ़े हैं।

प्रमुख खबरें

26/11 जैसा एक और अटैक और पाकिस्तान पर हो जाएगा मिलिट्री एक्शन, जब ब्रिटेन को सौम्य-शांत रहने वाले मनमोहन सिंह ने कर दिया था आगाह

Punjab: बठिंडा में बड़ा बस हादसा, 8 लोगों की मौत, 18 घायल यात्रियों का इलाज जारी

साल भर से फरार चल रहा माफिया अतीक का भांजा पकड़ा गया

पेपरलेस बनी कन्नौज पुलिस, अपनाया ई-ऑफिस प्रणाली