ओडिशा में चिट फंड कंपनी के प्रबंध निदेशक, निदेशक गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 06, 2017

बेरहामपुर। निवेश कराने के लिए लोगों को झूठे वादे कर उन्हें कथित तौर पर ठगने को लेकर एक चिट फंड कंपनी के दो वरिष्ठ अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है। सुजोगा रिऐलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और निदेशक क्रमश: बिष्णु मुनि एवं संतोष दास को यहां चिट फंड मामलों की सुनवाई करने वाली एक अदालत के आदेश के बाद सोमवार को गिरफ्तार किया गया। कंपनी ने निवेशकों को निवेश पर मोटी रकम और आवासी भूखंड लौटाने का वादा किया था।

 

कंपनी ने 2011 में अपना कार्यालय बेरहामपुर में खोला था। इसने गंजाम, नयागढ़ और अन्य जिलों में कई स्थानों पर शाखाएं खोली थीं और कारोबार के दो साल बाद इसे समेट लिया। अदालत ने एक प्रभावित निवेशक की याचिका पर पुलिस को मामले की जांच का आदेश दिया था। जांच पुलिस अधिकारी सुशांत कुमार शानू ने बताया कि कंपनी द्वारा जमा की गई रकम जांच के दायरे में है। अदालत ने दोनों आरोपियों को पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

 

प्रमुख खबरें

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?