By निधि अविनाश | Jul 07, 2022
पैगम्बर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने वाली नूपुर शर्मा को धमकी देने के मामले में राजस्थान के अजमेर में दरगाह के खादिम का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। खादिम को गिरफ्तार करते समय पुलिस का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद से अजमेर पुलिस पर सवाल खड़े हो गए है और इस मामले में अजमेर दरगाह के डीएसपी संदीप सारस्वत को अवेटिंग पोस्टिंग ऑर्डर दे दिया गया है। बता दें कि पुलिस खादिम को सलाह देते हुए नजर आ रहे थे जिससे वह बच जाए। वीडियो के वायरल होने के बाद सरकार ने एपीओ के आदेश दे दिए है।
क्या है वीडियो में?
वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि पुलिस खादिम से पूछते है कि कौन सा नशा करके यह वीडियो बनाया है, जिसके जवाब में खादिम ने कहा कि वह नशे नहीं करता। इसपर पुलिस खादिम से कहते है कि तू कहना कि नशे में था ताकि तू बच जाए। सोशल मीडिया पर अजमेर की सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती ने नूपुर शर्मा पर विवादित टिप्पणी की थी। चिश्ती ने कहा था कि नूपुर शर्मा की गर्दन काटकर लाने वाले को वो अपना मकान इनाम में दे देंगे। सलमान के इस बयान के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था।