नीतीश के तीर से बिखर जाएगा चिराग का बंगला! आज JDU में शामिल होंगे कई दिग्गज नेता

By अभिनय आकाश | Feb 18, 2021

बिहार विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी के प्रति आस्था लेकिन नीतीश से तकरार रखने वाले चिराग पासवान के लिए आज का दिन बड़ा झटका देने वाला है। आज लोकजनशक्ति पार्टी के कई नेता जदयू की सदस्यता लेने जा रहे हैं। जदयू में शामिल होने वाले नेताओं में चुनाव पूर्व लोजपा में शामिल हुए रामेश्वर चौरसिया का नाम भी शामिल है। आज जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में लोजपा के कई नेता जदयू की सदस्यता ग्रहण करेंगे। कहा जा रहा है कि लोजपा के बागी नेता केशव सिंह और उनके साथ अन्य नेता भी आज जदयू में शामिल हो रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: नीतीश कुमार ने फिर की जाति आधारित जनगणना कराए जाने की वकालत, जानिए इसके लिए क्या तर्क दिया ?

बीते दिनों लोजपा सांसद चंदन सिंह ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की थी। जिसके बाद से ही उनके जदयू में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही है। जिसके पीछे सांसद के भाई और लोजपा नेता सूरजभान सिंह का कई बार नीतीश की बड़ाई करना दिया जा रहा है। सांसद चंदन सिंह लोजपा के दूसरे सांसद डाॅ महबूब अली कैंसर के भी नाराज होने की खबर है। वहीं जदयू में शामिल होने वाले में बीजेपी से लोजपा में आए रामेश्वर चौरसिया का नाम भी शामिल है। चौरसिया ने बीते दिनों लोजपा से इस्तीफा दिया था। कभी बीजेपी के कद्दावर नेता रहे चौरसिया का बिहार विधानसभा चुनाव में टिकट कटने के बाद चिराग ने उन्हें अपनी पार्टी से टिकट दिया  था। लोजपा के तब तक नोखा से एक और उम्मीदवार तय कर लिए जाने पर उसने चौरसिया को सासाराम सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था, लेकिन वह इस सीट पर हुए चुनाव में तीसरे स्थान पर रहे थे और अपनी जमा राशि भी नहीं बचा पाए थे। 

प्रमुख खबरें

Manikarnika Snan 2024: देव दीपावली पर मणिकर्णिका स्नान करने से धुल जाते हैं जन्म-जन्मांतर के पाप

Narayan Murthy ने वर्क कल्चर को लेकर फिर दिया बयान, कहा 5 दिन काम करना...

Kartik Purnima 2024: कार्तिक पूर्णिमा के दिन किस तरह से दें चंद्रमा को अर्घ्य?

Jharkhand Foundation Day | ‘India’ गठबंधन झारखंड के लोगों की संस्कृति और अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध, राहुल गांधी ने शेयर की पोस्ट