चीन के प्रधानमंत्री Li Qiang ने भूकंप प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 24, 2023

बीजिंग। चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग ने उत्तर-पश्चिम चीन में भूकंप प्रभावित गांवों का दौरा किया और बचाव एवं राहत दलों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि भूकंप प्रभावित इलाकों में लोग सर्दियों में सुरक्षित रूप से रहें।

 

इसे भी पढ़ें: फ्रांस में रोके गए विमान के 303 यात्रियों की हिरासत अवधि बढ़ाने पर फैसला करेंगे न्यायाधीश


ली ने शनिवार को गांसु प्रांत के जिशिशान काउंटी के साथ-साथ पड़ोसी किंघई प्रांत के मिन्हे काउंटी के कई गांवों का दौरा किया। इस क्षेत्र में गत सोमवार आधी रात को 6.2 तीव्रता का भूकंप आया, जिसमें 148 लोगों की मौत हो गई और 781 लोग घायल हुए हैं। साथ ही कई इमारतें भी क्षतिग्रसत हो गईं।

 

इसे भी पढ़ें: दो मकानों पर इजराइली हमले में 90 से अधिक फलस्तीनियों की मौत; बाइडन का युद्धविराम के अनुरोध से इनकार


प्रधानमंत्री ने आपदा से प्रभावित लोगों से बात की और पुनर्वास, राहत आपूर्ति और अस्थायी आवासों के निर्माण से संबंधित कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ की खबर के अनुसार, प्रधानमंत्री ली ने कहा कि मौजूदा राहतकर्मियों की सर्वोच्च प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि प्रभावित लोगों को सर्दी के मौसम में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े।

प्रमुख खबरें

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?

खतरे में है महात्मा गांधी की विरासत, कांग्रेस की बैठक में बोलीं सोनिया गांधी, बीजेपी पर निशाना साधा