चीनी राष्ट्रपति ने मास्क पहनकर किया बीजिंग का दौरा, कहा- स्थिति बहुत गंभीर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 11, 2020

बीजिंग। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कोरोना वायरस पर नियंत्रण पाने के लिए किये जा रहे प्रयासों का निरीक्षण करने के लिए सोमवार को मास्क पहनकर बीजिंग का दौरा किया और कहा कि वैसे तो स्थिति ‘बहुत गंभीर’ है लेकिन चीन इस महामारी पर पूर्ण जीत हासिल करेगा। यह बीमारी उनके नेतृत्व के लिए सबसे बड़ी चुनौती के रूप में सामने आयी है।रविवार को 98 और मरीजों की मौत की खबर सामने आने के साथ ही घातक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 909 हो गई है जबकि इस संक्रमण के सत्यापित मामले बढ़कर 40,235 हो गये।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस से भारत की अर्थव्यवस्था पर कितना पड़ेगा असर?

शी इन दिनों ज्यादातर अपने घरों में ही रहे जबकि उनके नंबर 2 और प्रधानमंत्री ली क्विंग एवं अन्य वरिष्ठ कम्युनिस्ट पार्टी पदाधिकारियों ने विषाणु के केंद्र वुहान और अन्य प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। सोमवार को शी भी महामारी की रोकथाम के उपायों और प्रयासों का निरीक्षण करने के लिए बाहर निकले। सरकारी समाचर एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार मास्क लगाये हुए शी ने डॉक्टरों से बातचीत की और मरीजों के इलाज के बारे में जानकारियां ली। उन्होंने इस बीमारी के केंद्र वुहान के अस्पताल को वीडियो कॉल किया। शी ने पहले इस विषाणु को दानव करार दिया था। उन्होंने पिछले महीने यहां विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस अधनोम घेब्रेयेसुस के साथ बैठक में कहा था, ‘‘ हम इस दानव को छिपने नहीं दे सकते।’’

इसे भी पढ़ें: जापान के जहाज में कोरोना वायरस के मिले 60 और मरीज, फंसे कई भारतीय

शी ने सोमवार को कहा, ‘‘फिलहाल स्थिति बहुत गंभीर बनी हुई है।’’ उन्होंने कहा कि पूरी पार्टी, सशस्त्र बल और चीन के सभी नस्लीय समूहों के लोग हुबेई प्रांत और उसकी राजधानी वुहान के लोगों के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि हुबेई और वुहान महामारी रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए शीर्ष प्राथमिकता है। ऐसी खबरें हैं कि जिस तरह सरकार ने इस विषाणु के बारे में शुरुआती चेतावनी की उपेक्षा की उसे लेकर लोगों द्वारा आलोचना बढ़ती जा रही है। चीन के विदेश मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस से 27 विदेशी संक्रमित हो गये हैं और दो की मौत हो गयी है। इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन की अगुवाई में अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों का एक दल चीनी अधिकारियों को कोरोना वायरस पर नियंत्रण पाने में मदद पहुंचाने के लिए चीन पहुंच गया।

इसे भी पढ़ें: चीन की मदद को आगे आया भारत,PM मोदी ने राष्ट्रपति शी जिंपिंग को लिखी चिट्ठी

घेब्रेयेसुस ने इससे पहले ट्वीट किया था , ‘‘सार्वजनिक स्वास्थ्य आपात स्थिति से जुड़े डॉ ब्रुश एलवार्ड की अगुवाई में चीन जाने वाले डब्ल्यूएचओ नीत2019 एन सीओवी अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ मिशन के लिए अग्रिम दल के सदस्यों को विदा करने के लिए हवाई अड्डे पर ही था।’’ इस बीच चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के एक प्रवक्ता ने कहा कि चीन और डब्ल्यूएचओ कोरोना वायरस बीमारी के रोकथाम के उपायों पर विस्तृत चर्चा के लिए संयुक्त विशेषज्ञ दल बनाएगा। आयोग के अधिकारी मि फेंग ने कहा, ‘‘ हम इस संयुक्त विशेषज्ञ दल में अमेरिका समेत दुनिया के अन्य देशों के विशेषज्ञों का स्वागत करते हैं।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस से अच्छी तरह निपट रहा है चीन: डोनाल्ड ट्रंप

चीन ने घातक कोरोना वायरस के प्रकोप से निपटने के वास्ते एकजुटता प्रकट करने और मदद की पेशकश करने के लिए राष्ट्रपति शी चिनफिंग को लिखे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पत्र की सोमवार को सराहना की और कहा कि यह भारत की बीजिंग के साथ दोस्ती को ‘‘पूरी तरह से प्रदर्शित करता है।’’चिनफिंग को लिखे पत्र में मोदी ने वायरस के प्रकोप को लेकर राष्ट्रपति और चीन के लोगों के साथ एकजुटता दिखाई थी। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा, “ हम कोरोना वायरस के खिलाफ चीन की लड़ाई में भारत के समर्थन के प्रति आभार जताते हैं और सराहना करते हैं।” आयोग ने बताया कि शनिवार को जिन 98 लोगों की जान गई, उनमें से ज्यादातर हुबेई प्रांत के थे।


इसे भी देखें-Coronavirus ने मचाई दुनियाभर में दहशत, क्या है इसके लक्षण और बचाव के उपाय

प्रमुख खबरें

शीतकालीन सत्र के दौरान स्थगन, व्यवधान के कारण बर्बाद हुए 65 घंटे, छाया रहा अडानी-सोरोस का मुद्दा

Ladli Behna Yojana: महाराष्ट्र विधानसभा ने 33,788.40 करोड़ रुपये की अनुपूरक मांगों को किया पारित, मासिक सहायता बढ़ाकर 2,100 रुपये की जाएगी

Sports Recap 2024: इस साल कोहली- रोहित सहित इन खिलाड़ियों के घर गूंजी किलकारी, विदेशी प्लेयर्स भी शामिल

अपने विवादित भाषणों के चलते अक्सर चर्चा में रहते हैं Parvesh Verma, दिल्ली दंगों में लगे थे गंभीर आरोप