चीनी प्रधानमंत्री ली व्यापार वार्ता के लिए ऑस्ट्रेलिया में

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 23, 2017

कैनबरा। अमेरिका के संरक्षणवाद की ओर बढ़ने की आशंकाओं के बीच चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग की ऑस्ट्रेलिया की व्यापार केंद्रित यात्रा के मद्देनजर कैनबरा ने बीजिंग से आर्थिक सुधारों की दिशा में आगे बढ़ने की अपील की है। चीन ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा व्यापार सहयोगी है और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल से फोन पर गलत तरीके से बात करने के बाद उसका आर्थिक महत्व और बढ़ गया है।

 

टर्नबुल ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जब ‘‘विश्व में वैश्विक आर्थिक उदारीकरण परियोजनाओं से पीछे हटकर संरक्षणवाद की ओर जाने की अपील करने वाली आवाजें’’ ऊंची होती जा रही हैं, तब ऐसे समय में चीन और ऑस्ट्रेलिया नये द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर कर सकते हैं। उन्होंने ‘ऑस्ट्रेलियन फाइनेंशल रिव्यू’ में लिखे अपने लेख में कहा, ‘‘मेरी सरकार व्यापारिक उदारीकरण के समर्थन को लेकर प्रतिबद्ध है।''

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी