फिलीपिन हवाईअड्डे पर फंसे चीनी विमान को निकाला गया बाहर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 18, 2018

मनीला। मनीला हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद कीचड़ में फंसे चीन के विमान को आज बाहर निकाल लिया गया है। विमान भारी बारिश के दौरान यहां पहुंचने पर रनवे से फिसल गया था। करीब एक दिन से अधिक समय तक फंसे रहे इस विमान को बाहर निकालने के बाद आज उड़ानों का परिचालन फिर से शुरू किया गया।

हवाईअड्डे के प्रबंधक ई मॉनरीयल ने बताया फिलीपिन की राजधानी स्थित प्रमुख हवाईअड्डे पर शुक्रवार और शनिवार को करीब 165 अंतरराष्ट्रीय एवं स्थानीय उड़ानें रद्द की गईं थी। गौरतलब है कि गुरुवार शाम को शियामन एयरलाइन विमान उतरने के दूसरे प्रयास में फिसलकर घास में चला गया था, जिससे उसकी बांयी ओर के इंजन ने काम करना बंद कर दिया था और रनवे ब्लॉक हो गया था। उसमें 157 यात्री और चालक दल के आठ सदस्य थे।

 

प्रमुख खबरें

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स

नक्सलियों के 40 संगठनों के नामों का खुलासा किया जाये: Yogendra Yadav ने फडणवीस के बयान पर कहा