चीनी लड़ाकू विमानों ने संवेदनशील ताइवान जलडमरूमध्य में अमेरिकी विमान का पीछा किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 26, 2024

ताइपे (ताइवान) । चीन ने संवेदनशील ताइवान जलडमरूमध्य से गुजर रहे अमेरिकी नौसेना के विमान की निगरानी के लिए सैन्य विमान और जहाज तैनात किए। चीन की सेना ने यह जानकारी दी। स्वशासित ताइवान को लेकर अमेरिका और चीन के बीच अक्सर तनातनी देखने को मिलती है। अमेरिकी नौसेना के 7वें बेड़े ने एक बयान में कहा कि पी-8ए पोसाइडन समुद्री गश्ती विमान ने ‘‘अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार’’ जलडमरूमध्य के अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र से उड़ान भरी। इसमें कहा गया कि यह ‘‘स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत के प्रति अमेरिका की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’’


अमेरिका ताइवान का सबसे महत्वपूर्ण समर्थक और हथियार प्रदाता है। अमेरिकी सैन्य जहाज और विमान नियमित रूप से चीन को स्वशासित ताइवान से अलग करने वाले जलमार्ग से गुजरते हैं। बीजिंग इस पूर्वी एशियाई द्वीप को अपना क्षेत्र होने का दावा करता है। पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की पूर्वी थियेटर कमान (वायुसेना) के प्रवक्ता कर्नल काओ जुन ने एक बयान में अमेरिकी मिशन की आलोचना की और कहा कि इससे क्षेत्रीय शांति एवं स्थिरता को खतरा पैदा हो गया।

प्रमुख खबरें

सूत्रों का दावा, पूरे 5 साल तक महाराष्ट्र के सीएम रहेंगे देवेंद्र फडणवीस, शिंदे बन सकते हैं डिप्टी सीएम

छात्र राजनीति से उभरे Shoaib Iqbal फिलहाल संभाल रहे हैं Matia Mahal की सत्ता, 2020 में छोड़ा था कांग्रेस का दामन

क्या राहुल गांधी भी ब्रिटिश नागरिक हैं? कोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब, अब 19 दिसंबर को होगी सुनवाई

दिल्ली चुनाव से पहले आतिशी का सनसनीखेज आरोप, वोटर लिस्ट में हेर-फेर कर रही केंद्र सरकार