नई दिल्ली। कोरोना वायरस ने न सिर्फ चीन बल्कि कई देशों में दहशत फैला रखी है। इससे अब तक 564 लोगों की जान जा चुकी है लेकिन चीन की एक कंपनी ने कहा है कि यह आंकड़े गलत हैं और कोरोना वायरस से 564 नहीं बल्कि 25000 लोगों की जान चली गई है। यह चीन की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी टेनसेंट का दावा है। इस कंपनी ने एक डाटा सोशल मीडिया पर रिलीज किया है जिसके मुताबिक यह सामने आया है कि कोरोना वायरस से चीन में अबतक 25000 लोगों की मौत हो चुकी है और डेढ़ लाख से ज्यादा लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। यह आंकड़े लोगों को हैरान कर रहे हैं, इस नए आंकड़े से लोगो के बीच कोरोना वायरस को लेकर चिंता और बढ़ गई है।
इसे भी पढ़ें: न फैलता कोरोना वायरस और न जाती इस डॉक्टर की जान, अगर चीन...
हालांकि इन आंकड़ों के बाद चीन सरकार ने दावा किया है कि कोरोना वायरस से अब तक सिर्फ 564 लोगों की मौत हुई है। ताइवान न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक चीन की दूसरी सबसे बड़ी टेक कंपनी टेन्सेंट ने जो आंकड़े रिलीज किए हैं वह चीन की सरकार के आधिकारिक आंकड़ों से बिल्कुल उलटे हैं। कंपनी के द्वारा रिलीज किए गए डाटा में 24,589 मौतों की बात कही गई थी, साथ ही इसके चपेट में आने वालों के आकड़ा 1,54,023 बताया गया था। यह डाटा शनिवार को रिलीज किया गया था। अगर यह आंकड़े सच हैं तो समझिए कि बीते 5 दिनों में यह कितना बढ़ गया होगा।
इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस के बावजूद मास्क पहनकर हजारों जोड़ों ने रचाई शादी, देखें तस्वीरे
क्या है सच्चाई?
टेक कंपनी टेन्सेंट का जब 25,000 मौतों का आंकड़ा रिलीज हुआ तो यह सोशल मीडिया में आग की तरह फैलने लगा, जिसके कुछ देर बाद ही कंपनी ने अपने पेज को अपडेट करते हुए आंकड़ा सरकार की ओर से जारी डिटेल के अनुसार ही कर दिया। अब इस कंपनी ने 14,446 लोगों के प्रभावित होने और 463 मौतों की बात कही। माना जा रहा है कि कंपनी ने यह डाटा गलती से लीक कर दिया था। बता दें कि जब तक कंपनी अपने पेज को अपडेट करती उससे पहले ही यह आकड़े सोशल मिडिया पर वायरल हो चुके थे।
इसे भी देखें-Coronavirus ने मचाई दुनियाभर में दहशत, क्या है इसके लक्षण और बचाव के उपाय