बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक के बीच ओमीक्रोन को लेकर चिंतित है चीन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 01, 2021

बीजिंग। चीन ने कहा है कि कोरोना वायरस का ओमीक्रोन वैरिएंट बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक के आयोजकों के लिये चिंता का सबब है लेकिन उसे यकीन है कि खेल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार फरवरी में होंगे। नया वैरिएंट खेल के लिये नयी चुनौती है। बीजिंग में कुदरती बर्फ नहीं होने , चीन के मानवाधिकार रिकॉर्ड और सत्तारूढ कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व शीर्ष नेता के खिलाफ टेनिस स्टार पेंग शुआइ के यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर पहले ही खेलों की आलोचना हो रही है।

इसे भी पढ़ें: आईपीएल नीलामी से पहले कोहली, मैक्सवेल, रोहित, धोनी को रिटेन किया गया

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने दैनिक ब्रीफिंग में कहा कि ओमीक्रोन बहुत बड़ी चुनौती होगा। उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे पूरा यकीन है कि शीतकालीन ओलंपिक निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगे। सफल होंगे और कोई परेशानी नहीं होगी।’’ चीन ने कोरोना यात्रा प्रतिबंध लागू कर रखे हैं और उसने कहा कि खेलों में विदेशी दर्शकों को अनुमति नहीं दी जायेगी। इसके अलावा खिलाड़ियों, स्टाफ और पत्रकारों को बायो बबल में रहना होगा।

प्रमुख खबरें

Pant का दुर्घटना की चोट से उबरना चमत्कार था, मुझे लगा था कि वह कभी नहीं खेल पायेंगे: Shastri

Jhansi hospital fire: कांग्रेस ने जांच और लापरवाही के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की

संजू सैमसन ने मैच के दौरान लड़की को पहुंचाई चोट, फूट-फूटकर रोती दिखी- Video

मेगा पोर्ट परियोजना के तहत बन रहा Wadhawan Port पश्चिमी महाराष्ट्र को एक वैश्विक व्यापार पावरहाउस में बदलने के लिए तैयार