चीन ने शुल्क बढ़ाने के फैसले पर अमेरिका के निर्णय का स्वागत किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 03, 2019

बीजिंग। चीन ने उसके सामानों पर आयात शुल्क बढ़ाने के निर्णय को निलंबित रखने के अमेरिकी कदम का शनिवार को स्वागत किया। चीन के सार्वजनिक चैनल सीजीटीएन टेलीविजन ने इसकी जानकारी दी है। अमेरिका ने चीन के साथ जारी व्यापारिक तनाव के बीच चीन के सामानों पर आयात शुल्क को फिलहाल 10 प्रतिशत पर बरकरार रखने की बात कही है। अमेरिका ने इस शुल्क को एक जनवरी 2019 से 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत करने की घोषणा की थी। हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वार्ता में प्रगति को देखते हुये बढ़ा हुआ शुल्क लागू करने की समयसीमा 90 दिन बढ़ा दी थी।

इसे भी पढ़ें: भारत का कच्चा इस्पात उत्पादन जनवरी में गिरकर 92 लाख टन पर

सीजीटीएन टेलिविजन ने चीन के सीमा शुल्क आयोग के हवाले से कहा कि वह अमेरिका के व्यापार मंत्रालय के उस बयान को स्वीकार करता है जिसमें अगली सूचना तक चीन के सामानों पर शुल्क को 10 प्रतिशत बनाये रखने की जानकारी दी गयी है। ट्रंप ने चीन के साथ अमेरिका के व्यापार में 375 अरब डालर के व्यापार घाटे को कम करने पर जोर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने चीन के समक्ष बौद्धिक संपदा अधिकारों के संरक्षण, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण और अमेरिकी सामानों को चीन के बाजार में अधिक पहुंच दिये जाने पर भी जोर दिया है।

प्रमुख खबरें

Jammu-Kashmir के पुंछ जिले में बड़ा हादसा, खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 5 जवानों की मौत

हाजिर हों... असदुद्दीन ओवैसी को कोर्ट ने जारी किया नोटिस, सात जनवरी को पेश होने का आदेश, जानें मामला

An Unforgettable Love Story: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विशेष

आरक्षण के मुद्दे का समाधान करें, अदालत पर इसे छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण : Mehbooba Mufti