By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 01, 2020
तोक्यो। ओलंपिक मशाल अप्रैल के आखिर तक जापान के फुकुशिमा में रहेगी। तोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति ने बुधवार को फुकुशिमा में आधिकारिक ‘हैंडओवर समारोह’ का आयोजन किया। कोरोना वायरस के चलते लागू पाबंदियों को ध्यान में रखकर लोगों को इसके पास भीड़ लगाने की अनुमति नहीं है।
इसे भी पढ़ें: रोहित-बुमराह ने साथ खेले हैं 98 मैच, कभी साथ नहीं की बल्लेबाजी
ओलंपिक मशाल यूनान से 20 मार्च को यहां पहुंची और पिछले सप्ताह मशाल रिले फुकुशिमा से शुरू हुई थी। यह जापान का वह इलाका है जो भूकंप, सुनामी और परमाणु रिसाव की त्रासदी झेल चुका है।