By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 22, 2021
बीजिंग। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से निपटने के लिए चीन ने बृहस्पतिवार को भारत को आवश्यक समर्थन एवं सहायता उपलब्ध कराने की पेशकश की।
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने संवाददाताओं से कहा कि कोविड-19 महामारी पूरी मानवता के लिए शत्रु है, जिससे निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय एकजुटता एवं पारस्परिक सहायता की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, चीन ने भारत में हाल ही में बिगड़े हालात और महामारी-रोधी चिकित्सा आपूर्ति की अस्थायी कमी का संज्ञान लिया है। महामारी को काबू करने के लिए चीन भारत को हरसंभव सहायता प्रदान करने को तैयार है।