चीन हिंदुस्तान की कमजोरी को देख रहा है और हमारे पास कोई स्पष्ट रणनीति नहीं: राहुल गांधी
By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 19, 2021
नयी दिल्ली।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष
राहुल गांधी ने
अरुणाचल प्रदेश के सीमावर्ती इलाके में
चीन द्वारा गांव बसाने के दावे वाली खबरों को लेकर मंगलवार को सरकार पर निशाना साधा और कहा कि अगर चीन को स्पष्ट संदेश नहीं दिया गया तो वह फायदा उठाएगा। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘चीन हिंदुस्तान की कमजोरी को देख रहा है और समझ रहा है। चीन के पास स्पष्ट रणनीतिक नजरिया है और वह दुनिया को अपने हिसाब से आकार देना चाहता है। लेकिन हिंदुस्तान के पास कोई स्पष्ट रणनीति नहीं है। चीन ने पहले
डोकलाम और दूसरी बार
लद्दाख में परखा है। वह परख रहा है।’’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘अगर चीन को स्पष्ट संदेश नहीं दिया और अगर स्पष्ट रणनीति नहीं बनाई तो चीन चुप नहीं बैठेगा और इसका फायदा उठाएगा। जब फायदा उठाएगा तो हमें नुकसान हो जाएगा और नुकसान को नहीं रोक पाएंगे।’’
राहुल गांधी ने सरकार पर कटाक्ष किया, ‘‘चीन आपकी सीमा में आ गया है और आपको लगता है कि तूतू-मैंमैं और इवेंट मैनेजमेंट करके निपट लोगे। आप मेरे बारे में कुछ भी कहो, लेकिन आपका काम देश की रक्षा करना है जो आप कर नहीं रहे हो।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं विपक्ष का नेता हूं और मैं जहां भी गलत देखूंगा वो बोलूंगा।’’ इससे पहले, उन्होंने एक खबर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘उनका वादा याद करिए- मैं देश झुकने नहीं दूंगा।” पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सवाल किया, ‘‘मोदी जी, वो “56 इंच” का सीना कहां है ?’’ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने भी सोमवार को इस मामले पर सरकार से जवाब मांगा था। खबरों के मुताबिक, चीन ने अरुणाचल प्रदेश में एक नया गांव बसाया है, जहां लगभग 100 से अधिक घर बने हुए दिखाई दे रहे हैं।
1 नवंबर, 2020 को उपग्रह के माध्यम से ली गई इन तस्वीरों से पुष्टि हुई है कि यह गांव भारत की सीमा के 4.5 किलोमीटर अंदर बना हुआ है। इन खबरों पर सतर्कतापूर्वक प्रतिक्रिया देते हुए भारत ने सोमवार को कहा कि वह देश की सुरक्षा पर असर डालने वाले समस्त घटनाक्रमों पर लगातार नजर रखता है और अपनी संप्रभुता एवं क्षेत्रीय अखंडता की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाता है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत ने अपने नागरिकों की आजीविका को उन्नत बनाने के लिए सड़कों और पुलों समेत सीमा पर अवसरंचना के निर्माण को तेज कर दिया है।