ताइवान को घेरने के लिए चीन ने उतार दी पूरी फोर्स, अमेरिका का रिएक्शन देखने वाला होगा

FacebookTwitterWhatsapp

By अभिनय आकाश | Apr 01, 2025

ताइवान को घेरने के लिए चीन ने उतार दी पूरी फोर्स, अमेरिका का रिएक्शन देखने वाला होगा

चीन ने ताइवान पर अपनी संप्रभुता का दावा करने के लिए उसके आसपास के क्षेत्रों में संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू किया जिसमें उसके कई बलों ने हिस्सा लिया। चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के ईस्टर्न थिएटर कमांड ने कहा कि चीन ने 1 अप्रैल को ताइवान के आसपास सैन्य अभ्यास शुरू किया। मशीन ट्रांसलेशन के अनुसार, दक्षिण चीन सागर में काम करने वाली कमांड ने कहा कि उसने ताइवान द्वीप के आसपास संयुक्त अभ्यास करने के लिए भूमि, समुद्र, वायु और अग्नि बलों को संगठित किया। आदेश जारी होने के बाद, भाग लेने वाले बलों को पूरी तरह से तैनात किया गया और द्वीप के चारों ओर इकट्ठा किया गया। 

इसे भी पढ़ें: ड्रैगन और हाथी की जोड़ी...ट्रंप की टैरिफ धमकियों के बीच भारत का नाम लेकर जिनपिंग ने अमेरिका को तगड़ा जवाब दे दिया

चीन के इस अभ्यास का मकसद ताइवान की उन ताकतों को कड़ी चेतावनी देना है जो स्वयं को स्वायत्त बताती हैं। ऑपरेशन के साथ संयोग से ईस्टर्न थिएटर कमांड द्वारा यहाँ फुटेज जारी की गई थी। हालाँकि, स्टोरीफुल द्वारा शॉट्स की तारीखों और स्थानों की पुष्टि नहीं की गई है। ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि वह चीन के तर्कहीन उकसावे की कड़ी निंदा करता है और उसकी सेना हमारी क्षेत्रीय संप्रभुता की रक्षा करने में दृढ़ है।

इसे भी पढ़ें: भारत से पड़ोसी अब केवल दूर ही नहीं जा रहे, दुश्मनों से मिलकर उन्हें उकसा भी रहे, एक लाइन में बिठाकर करना होगा सबका तगड़ा इलाज

आपको बता दें कि  2 अप्रैल से वह विभिन्न देशों से आयातित वस्तुओं पर नए टैरिफ लागू करने जा रहे हैं। ट्रंप ने इसे अमेरिका के लिए एक ऐतिहासिक कदम करार दिया है, जिसका उद्देश्य देश को विदेशी वस्तुओं पर निर्भरता से मुक्त करना और अमेरिकी अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है। इस घोषणा ने भारत सहित वैश्विक व्यापार, बाजारों और उपभोक्ताओं के बीच व्यापक चर्चा और अनिश्चितता पैदा कर दी है।  


प्रमुख खबरें

GT vs SRH Highlights: गुजरात टाइटंस की बेहतरीन जीत, सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेऑफ की उम्मीदें लगभग खत्म

IPL 2025 के बीच इस खिलाड़ी पर लगा दुष्कर्म का आरोप, मंगेतर ने कराया केस दर्ज

GT vs SRH: शुभमन गिल नहीं थे आउट? मैदान पर अंपायर से भिड़ गए गुजरात के कप्तान

ECB ने लिया बड़ा फैसला, महिला क्रिकेट में ट्रांसजेंडर खिलाड़ियों के लिए नो एंट्री