अमेरिकी विदेश मंत्री पोम्पियो के बयान पर भड़का चीन, कहा- ‘अनैतिक हमला’

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 01, 2019

बीजिंग। चीन ने अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो के बयान की आलोचना करते हुए गुरुवार को कहा कि यह बीजिंग पर ‘अनैतिक हमला’ है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने चीन पर ताजा हमला किया है। पोम्पियो ने बुधवार को चीन पर अमेरिका के प्रति वास्तव में शत्रुतापूर्ण रवैया रखने का आरोप लगाते हुए उसपर कई मोर्चों पर दबाव बनाने की बात कही थी।

इसे भी पढ़ें: ट्रम्प ने राजनयिक की गवाही के बाद पोम्पिओ की आलोचना की

पोम्पियो के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता गेंग शुआंग ने पत्रकारों से गुरुवार को कहा कि इससे अमेरिका के ‘अहंकार और भय’ का खुलासा होता है। यह जानबूझकर तथ्यों को विकृत करने और चीन की घरेलू और विदेश नीति को बदनाम करने की कोशिश की है। इससे कुछ अमेरिकी राजनीतिज्ञों की पक्षपातपूर्ण एवं कम्युनिस्ट विरोधी मानसिकता का खुलासा होता है।

इसे भी पढ़ें: पोम्पिओ ने महाभियोग जांच को लेकर कांग्रेस पर परेशान करने का आरोप लगाया

गेंग ने कहा कि पोम्पियो का बयान चीनी कम्युनिस्ट पार्टी और चीन की सरकार पर अनैतिक हमला है। उल्लेखनीय है कि न्यूयॉर्क स्थित रूढ़िवादी हडसन इंस्टीट्यूट में पोम्पियो ने हांगकांग प्रदर्शन पर चीन की कार्रवाई, उइगर मुस्लिमों की कैद को रेखांकित करते हुए कहा था कि बीजिंग दुनिया में अपना प्रभुत्व चाहता है। उन्होंने कहा था कि अमेरिका लंबे समय तक चीन के साथ इस उम्मीद से चला कि वह बदल जाएगा। पोम्पियो ने कहा कि आज हमें अंतत: एहसास हुआ है कि सत्तारूढ़ चीनी कम्युनिस्ट पार्टी वास्तव में किस हद तक अमेरिका और हमारे मूल्यों की दुश्मन है।

 

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत