By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 02, 2019
बीजिंग। चीन ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को संसदीय चुनाव में एकतरफा जीत पर शुभकामनाएं दीं और साथ ही निर्बाध चुनाव कराने के लिए उनकी सरकार की सराहना भी की। हसीना के नेतृत्व में अवामी लीग नीत महागठबंधन ने गत रविवार को हुए आम चुनावों में 299 में से 288 सीटों पर जीत हासिल की है। विपक्षी मोर्चा केवल सात सीटे ही हासिल कर पाया था।
इसे भी पढ़ें- पाकिस्तान के लिए ‘अति उन्नत’ युद्धपोत बना रहा चीन : रिपोर्ट
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने हसीना को बधाई देते हुए कहा, ‘‘करीबी दोस्त और मित्रवत पड़ोसी के तौर पर हमने गौर किया कि बांग्लादेश में चुनाव सुचारू रूप से हुए।’’
लू ने बुधवार को पत्रकारों से कहा, ‘‘हम प्रधानमंत्री हसीना की पार्टी को चुनाव में जीत के लिए शुभकामनाएं देते हैं। हम चीन और बांग्लादेश की रणनीतिक सहयोगात्मक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए बांग्लादेश की नई सरकार के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं।’’
इसे भी पढ़ें- अवैध रूप से सीमा पार करने वालों पर अमेरिका ने दागे आंसू गैस के गोले
चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और प्रधानमंत्री ली क्विंग ने भी सोमवार को हसीना को मुबारकबाद दी थी। चीन ने हसीना के एक दशक लंबे शासन के दौरान बांग्लादेश में बड़ा निवेश किया और ढाका के साथ सैन्य संबंध भी बनाए रखे।